झीलों की नगरी उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने की लेकर अखिल राजस्थान फिल्म समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी की ओर से किए जाने वाले प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। उदयपुर में फिल्मसिटी को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार ने रूचि लेते हुए यहाँ फिल्मसिटी की संभावनाओं को लेकर नगरीय विकास विभाग को पत्र लिखकर उदयपुर में फिल्मसिटी की संभावनाओं पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव (एलएस) लक्ष्मण सिंह शेखावत ने नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर मुकेश माधवानी की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के संबंध में अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है। साथ ही दूसरी ओर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, ऊर्जा, कला, साहित्य एवं संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग के मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने भी उदयपुर में फिल्मसिटी की संभावनाओं के संकेत दिए हैं। मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मुकेश माधवानी को भेजे पत्र में उनके विभाग से आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है। मंत्रीजी ने कहा है कि उदयपुर में फिल्मसिटी निर्माण के व्यवहारिक पहलूओं के संबंध में पर्यटन तथा कला, संस्कृति विभाग के अधिकारियों से उचित स्तर पर विचार विमर्श के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी।
राज्य सरकार की ओर से उदयपुर में फिल्मसिटी की सम्भावनों और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर मुकेश माधवानी ने सरकार का धन्यवाद किया है। मुकेश माधवानी ने बताया कि यह अच्छा संकेत है कि सरकार इस काम में फिर से रूचि लेती दिख रही रही है। अगर उदयपुर में फिल्मसिटी बनती है तो यह पूरे दक्षिण राजस्थान के लिए औसतन एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार ने नए अवसर उपलब्ध कराएगी। उदयपुर में पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए आए दिन फिल्मों को शूटिंग होती रहती है, ऐसे में उदयपुर में फिल्मसिटी का निर्माण होना चाहिए।