GMCH STORIES

डीपीएस, उदयपुर में परमवीर चक्र विजेताओं के

( Read 19733 Times)

12 Nov 19
Share |
Print This Page
डीपीएस, उदयपुर में परमवीर चक्र विजेताओं के

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में आज दिनांक ११.११.२०१९ सोमवार को परमवीर चक्र विजेताओं के सम्मान में ’परमवीर वन्दनम्‘ प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि कर्नल पंकज देवगन के साथ में मुख्य अतिथि ले. कर्नल मनिता पटनायक, ले.कर्नल ब्रिजेन्द्र बोहरा, आईएमसीटीएफ (प्दपजपंजपअम वित डवतंस ंदक ब्नसजनतंस ज्तंपदपदह थ्वनदकंजपवद) के सम्मानित सदस्य श्री गुणवन्त सिंह जी कोठारी, श्रीमती रानु सिंघवी, श्रीमती पुश्पा पारीख उपस्थित थे। विद्यालय के प्रो. वाईस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल, श्रीमती मणि अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेष धाभाई व प्रधानाध्यापिका श्रीमती षालिनी सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों को पुश्पगुच्छ द्वारा सम्मानित किया।

उपस्थित समस्त अतिथिगण, अध्यापक एवं विद्यार्थियों ने सभी २१ परमवीर चक्र विजेताओं को पुश्प् अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। ले. कर्नल पंकज देवगन एवं श्री गुणवन्तसिंह जी कोठारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ’जननी जन्मभूमिष्च स्वर्गादपि गरीयसी‘ अर्थात् माता एवं मातृभूमि स्वर्ग से भी महान है। देषभक्ति की जडों को मजबूत करने के लिए युवा पीढी में मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए। आज की पीढी में देषभक्ति की भावना का जगाने के लिए इस तरह की ऐतिहासिक उपलब्धियों से अवगत कराकर विद्यार्थियों को देष के प्रति समर्पण, त्याग व बलिदान की भावना को सींचा जा सकता है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के विद्यार्थियों ने देषभक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसमें उन्होनें अपनी मातृभूमि के प्रति देषप्रेम को दर्षाया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like