GMCH STORIES

निगम चुनाव के आवेदकों से मुलाकात कर उनके बायोडेटा लिए।

( Read 10200 Times)

30 Oct 19
Share |
Print This Page
निगम चुनाव के आवेदकों से मुलाकात कर उनके बायोडेटा लिए।

उदयपुर उदयपुर नगर निगम चुनावों को लेकर राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री व उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने बुधवार को रानी रोड स्थित रानी विलेज में निगम चुनाव के आवेदकों से मुलाकात कर उनके बायोडेटा लिए। 

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि 26 अक्टूबर तक प्राप्त 106 आवेदन के अलावा 27 अक्टूबर से अब तक उदयपुर शहर जिला कांग्रेस के क्षेत्र में आने वाले 50 वार्डों के लिए 65 प्रत्याशियों के और आवेदन प्राप्त हुए हैं। वार्ड नं. 3 से पंकज परिहार, प्रशांत श्रीमाली, निलेश दवे, दीपक व्यास, पुरूषोत्तम वैष्णव, राजेश अग्रवाल वार्ड नं. 4 से लोकेश चौधरी, सुश्री रंजना साहू, वार्ड नं. 7 से शाहिद सक्का, नवाज शरीफ, मोहम्मद शाहिद, शकील खान, मोहम्मद शाहिद मंसूरी, वार्ड नं. 30 से देवेन्द्र माली, अमित श्रीवास्तव वार्ड नं. 31 से श्रीमती जयश्री राठौड़, चन्द्रा सेन वार्ड नं. 36 से भूषण श्रीमाली, रमेश नागदा, वार्ड नं. 39 से मोहन मंगरोरा, वार्ड नं. 43 से यशोदा वर्मा, वार्ड नं. 46 से भगवती प्रसाद प्रजापत, वार्ड नं. 47 से भेरूलाल गायरी, सोमेश पटेल, ऊंकारलाल डांगी, रोहित पालीवाल, वार्ड नं. 48 श्रीमती शालिनी भटनागर, वार्ड नं. 49 विशाखा आगाल, वार्ड नं. 52 से सुमित्रा सुथार, मीनाक्षी शर्मा, वार्ड नं. 53 से सूर्यप्रकाश पालीवाल, देवकिशन रामानुज, पंकज पालीवाल, वार्ड नं. 54 से शिल्पा जैन, वार्ड नं. 55 से फखरूद्दीन शेख, रिजवान खान, वार्ड नं. 56 से श्रीमती अनिता पोरवाल, वार्ड नं. 57 मांगीलाल वैष्णव, खेमराज साहू, वार्ड नं. 59 से सुरेन्द्र सेन, दीपिका कुमावत, गोविन्द सेन, दिनेश बंसल, उदयलाल साहू, वार्ड नं. 60 से श्रीमती नेहा कुमावत, जोहरा खान, श्रीमती ऋतु कपूर, भगवती देवी साहू, वार्ड नं. 62 से प्रतिभा वैष्णव, रमा वैष्णव, वार्ड नं. 63 से लक्ष्मी वैष्णव, वार्ड नं. 64 से महेश धनावत, वार्ड नं. 66 से श्वेता शर्मा, वार्ड नं. 67 से श्यामा पूर्बिया, कंचन कुंवर राठौड़, वार्ड 68 से सीमा कुमावत, प्रीति कोठारी, वार्ड नं. 69 से अबुतूराब ओड़ा, सिद्धार्थ सनाढ्य, अली असगर सनवाड़ी, ओम प्रकाश सनाढ्य, प्रशांत भण्डारी, श्रीमती राजू खारीवाल, सन्तोष कुमार प्रजापत वार्ड नं. 70 से नारूलाल गमेती के आवेदन प्राप्त हुए।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, शंकर यादव, श्रीमती सज्जन कटारा, पंकज कुमार शर्मा, डॉ. मधुसूदन शर्मा, विवेक कटारा, पूरण मेनारिया, फतेह सिंह राठौड़, भगवानलाल सोनी सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like