GMCH STORIES

पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में दो दिवसीय "Scaffold Safety Training" का आयोजन

( Read 4297 Times)

14 Oct 19
Share |
Print This Page
पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में दो दिवसीय "Scaffold Safety Training" का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में दो दिवसीय स्कैफोल्ड सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया I ट्रेनिंग श्री गौरव कुमार सिंह ( ट्रेनिंग मैनेजर एसजीबी स्कैफोल्डिंग एंड इंडस्ट्रियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी गई Iश्री गौरव जी ने स्कैफोल्डिंग के मापदंड OSHA 29 CFR ,1926 (Sub - L) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सुरक्षा प्रणालियों से छात्रों को अवगत कराया ट्रेनिंग के  प्रथम दिवस उन्होंने वर्क एट हाइट रेगुलेशन 2005 की उपयोगिता और नियम  , सेफ्टी बेल्ट को सुगम तरीकों से पहनना तथा Ladder सेफ्टी के नियम व सही प्रकार से प्रयोग करना  , विभिन्न प्रकार की स्कैफोल्डिंग जैसे की ट्यूब एंड फिटिंग , कप  लॉक  , रिंग लॉक से अवगत कराया , स्कैफोल्डिंग की बेसिक ड्राइंग बनाने की प्रक्रिया तथा उसकी आवश्यकता के बारे में समझाया , वर्क एट हाइट पर काम करने के अत्याधुनिक तकनीकों तथा इन केस ऑफ इमरजेंसी में वर्क एट हाइट के रेस्क्यू को विधिवत समझायाI
                       ट्रेनिंग के  द्वितीय दिवस उन्होंने  स्कैफोल्डिंग के लोडिंग कैपेसिटी तथा सेफ वर्किंग लोड के बारे में अवगत कराया , स्कैफोल्डिंग  की  विभिन्न प्रकार की ड्यूटीज के बारे में बताया , Bill of quantity की गणना के बारे में , गार्ड रेल सिस्टम का उपयोग तथा उनके नियम के बारे में , Bracing तथा टाई के उपयोग और लगाने की तकनीक , लोड की सरगना तथा डैड लोड और लाइन लोड के बारे में भी छात्रों को बताया I अंत में प्रोफेसर के.के. दवे (डायरेक्टर एकेडमिक्स , पाहेर यूनिवर्सिटी), श्री गौरव कुमार सिंह द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया I


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like