GMCH STORIES

एक मंच पर साकार हुई राजस्थान की विविधरूपा संस्कृति: स्वर्णकार

( Read 9072 Times)

13 Oct 19
Share |
Print This Page

ईएमआरएस की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान उदयपुर द्वारा विभाग के एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन जनजाति आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ

एक मंच पर साकार हुई राजस्थान की विविधरूपा संस्कृति: स्वर्णकार

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान उदयपुर द्वारा विभाग के एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन जनजाति आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ, इसमें कुल 17 एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल के लगभग 280 विद्यार्थियों ने बहुत ही उन्दा प्रस्तुतियां दी।  
आयुक्त श्रीमती स्वर्णकार ने प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को अपने लिए एक अविस्वमणिय अनुभव बताया तथा बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के इस प्रयास के परिणाम स्वरूप राजस्थान की विविधरूपा जनजाति संस्कृति एक मंच पर साकार हुई।  
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती अंजली राजौरिया, रामजीवन मीणा   व परियोजना अधिकारी गितेशश्री मालवीया ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए इसे विभाग के लिए मिल का पत्थर बताया। वक्ताओं ने बताया कि इनमें से राजस्थान टीम का चयन किया गया, जो नम्वम्बर माह में उदयपुर में ही आयोजित राष्ट्रीय एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन व प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप पानेरी ने किया।
यह रहे परिणाम:
प्रतियोगिताओं में एकल गान में प्रथम स्थान एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल निवाई, टोक, द्वितीय स्थान चुडादा, बॉसवाडा व तृतीय स्थान कोटडा के विद्यार्थियों नें प्राप्त किया इन्हे नकद पुरूस्कार राशि क्रमंश 12000, 10000 व 8000 हजार के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की गयी। समुह गान में प्रथम स्थान एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल खेरवाड़ा, द्वितीय स्थान निवाई, टोक, व तृतीय स्थान मल्लाना अलवर के विद्यार्थियों नें प्राप्त किया, इन्हे नकद पुरूस्कार राशि क्रमंश 40000, 30000 व 20000 हजार के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की गयी।
इसी प्रकार एकल नृत्य में प्रथम स्थान एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल बिहारीपुरा जयपुर,  द्वितीय स्थान मल्लाना अलवर व तृतीय स्थान निवाई टोंक के विद्यार्थियों नें प्राप्त किया, इन्हे नकद पुरूस्कार राशि क्रमंश 15000, 13000 व 10000 हजार के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की गयी। समुह नृत्य में प्रथम स्थान एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल हनोतिया शाहबाद बारा, द्वितीय स्थान खेरवाडा उदयपुर व तृतीय स्थान पाटन अलवर के विद्यार्थियों नें प्राप्त किया इन्हे नकद पुरूस्कार राशि क्रमंश 50000, 35000 व 25000 हजार के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस प्रकार विजेताओं को इनामी राशि के रूप में 2 लाख 38 हजार रुपये नकद प्रदान किये गये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like