GMCH STORIES

आप सब लोगो को तकलीफ इसलिए दी जा रही है कि

( Read 11743 Times)

13 Oct 19
Share |
Print This Page

आगामी नगर निकाय चुनाव २०१९ हेतु उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई उदयपुर नगर निगम व कानोड नगर पालिका चुनावो के लिये जिला संचालन समिति एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत आने वाले नगर निगम २० के वार्डो के प्रभारियो कि बैठक

आप सब लोगो को तकलीफ इसलिए दी जा रही है कि

उदयपुरआगामी नगर निकाय चुनाव २०१९ हेतु उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई उदयपुर नगर निगम व कानोड नगर पालिका चुनावो के लिये जिला संचालन समिति एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत आने वाले नगर निगम २० के वार्डो के प्रभारियो कि बैठक दिनांक १२ अक्टूबर २०१९ को प्रातः ११ बजे सुरजपोल स्थित देहात कांग्रेस कार्यालय पर देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता एवं प्रदेष कांग्रेस महासचिव व देहात कांग्रेस प्रभारी षंकर यादव के आतिथ्य में आयोजित हुई।

देहात कांग्रेस प्रवक्ता देवीलाल (टीटू सुथार) ने बताया की बैठक को सम्बोधित करते हुए षंकर यादव ने कहा की कांग्रेस के लिये अगर कोई कहता हे कि कांग्रेस निचे आ रही है तो ये हम सब के लिये बडे अपमान की बात है अगर कठिनाई नही आयेगी तो उसके मायने क्या है हम सब लोग बडे जिम्मेदार पदाधिकारी है हमें हर हालत में चुनाव जितना है हमे कैसे अच्छे प्रत्याषी ला सकते है ये कार्य करना है कि जिसकी छवी अच्छी हो, उसका सोषल व सर्कल भी देखना पडेगा । विरोधाभास होता रहेगा लेकिन सभी बातो को इग्नोर करते हुए कार्य करना है हम सभी को अपनी ताकत जोकनी पडेगी सभी संगठित होकर पुरी ताकत के साथ लग जाये तो किसी भी किमत पर हम हार नही सकते ओर चुनाव जीत सकते है भाजपा के पास कहने को कुछ नही है पुरा उदयपुर षहर खुदा पडा है पुरी नगर निगम भ्रश्टाचार से भरी पडी है कोन नही जानता ।

यादव ने समिति व प्रभारियो में जोष भरते हुए कहा कि आप सब लोगो को तकलीफ इसलिए दी जा रही है कि आप बहुत ही ज्ञानी विज्ञानी लोग हो जिन्होने कांग्रेस को जिया है बहुत कुछ दिया है जो बुथ पर लडता है,गांव में लडता है वो ही आदमी सही दिषा बता सकता है चुनाव में समय कम बचा है सभी वार्डो के लिये गोटिया आ चुकी है वार्डो की पिक्चर क्लियर है अर्जुन की आंख की तरह हमारी नजर होनी चाहिए की वार्ड में कोनसा व्यक्ति अच्छा प्रत्याषी हो सकता है । युवाओं को लाना है लेकिन बुजुर्गो के अनुभवो का भी समावेष होना चाहिये तो ही जीत पायेगे ओर उन्होने कहा कि कई आये कई गये कहने वाले कि कांग्रेस खतम हो जायेगी परन्तु कांग्रेस देष की जडो में कभी खत्म नही हो सकती लेकिन अगर इसी तरह हारते रहे तो हम जरूर खतम हो जायेगे ।

लालसिंह झाला ने अपने पुराने अनुभवों को सांझा करते हुए जानकारी दी की किस तरह आपको नगर निगम चुनाव के लिये पुरी सत्यता के साथ कार्य करना है। आपको दिया गया कार्य आपको ही करना है कोई भी बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से नही बच सकता सभी प्रभारियो को पुरी ईमानदारी से कार्य करना है जो भी अगर आफ क्षैत्र में मदद नही करता है तो जिला कंाग्रेस कमेटी को अवगत कराये लेकिन आप बहाना ना बनाये की मेरी कोई मदद नही कर रहा प्रभारियो की जिम्मेदारी है पुरी ईमानदारी व सत्यता के साथ वंहा की रिपोर्ट बनाकर बताये जो भी अनुसाषनहिनता करता है उसको माफ नही किया जायेगा । हमें हमारे नेताओ का नेतृत्व भी स्वीकार करना पडेगा पुरी तरह से एकजुट होकर इस बार सभी जगह बोर्ड बनाने है ।

प्रदेष सचिव पंकज षर्मा ने कहा चुनाव में षोसल इजििनयरिंग का भी घ्यान रखना पडेगा, बुा पर जाना पडेगा युवा कार्यकताओं को पार्टी की मुख्य धारा में लाना होगा वार्ड में सक्रीय कार्यकताओ को आगे लाना पडेगा

ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने कहा की सभी प्रभारियो को वार्ड सुची,कार्यकताओं की सुची,वार्ड सीमांकन की सुी उपलब्ध करवा दी जायेगी आपसी सहमती व सामन्जस्य से प्रत्याषीयो का चयन किया जाए

इंदिरा राजपुरोहित ने कहा की जमीनी कार्यकताओ को मोका मिले रूठे हुए कार्यकर्ताओ को वापिस कांग्रेस की मुख्यधारा में लाना होगा

देवेन्द्रसिंह षक्तावत -प्रभारी वार्ड कार्यकताओ की बात जिला काग्रेस तक लाने का माघ्ययम हें

बैठक में देहात संगठन महामंत्री ष्यामलाल चौधरी उदयपुर नगर निगम संचालन समिति के अब्दुल अजीज खान,भगवतसिंह झाला,गुलाबसिंह राव,लक्ष्मीनारायण मेघवाल,ओनारसिंह सिसोदिया, कामिनि गुर्जर,अर्जुन मेनारिया,प्रदीप त्रिपाठी,इंदिरा राजपुरोहित,प्रमोद मेनारिया,मोडीलाल प्रजापत,हरिष आर्य,किषन वाधवानी,नरेन्द्र जैन,गोतमलाल मीणा,हेमराज जैन,योगेन्द्र भट्ट ,

कानोड नगर पालिका के देवेन्द्रसिंह षक्तावत, प्रवीण सरणोत,गोपालसिंह चौहान,रूपलाल मीणा, मेघराज र्स्वणकार,सुरजमल मेनारिया,सुनील षर्मा,मेहमुद खान,षंकरलाल चौधरी,

देहात कांग्रेस के अन्तर्गत आने वाले नगरनिगम वार्डो के प्रभारी अमरसिंह झाला, चुन्नीलाल सांखला,कमल चौधरी,दिनेष नागदा,सुरेष सुथार,कालुराम मीणा,मोडसिंह सिसोदिया,महेष चन्द्र त्रिपाठी,हरिसिंह झाला, श्रीमती षारदा रोत,कोषल नागदा,मुमताज कुरेषी,हरिसिंह देवडा,प्रेमप्रकाष लबाना,विमल भादविया,संजीव राजपुरोहित,श्रीमती मीरा पालीवाल उपस्थित हुए ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like