GMCH STORIES

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की छात्र परिषद का शपथग्रहण समारोह

( Read 12947 Times)

02 Sep 19
Share |
Print This Page
दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की छात्र परिषद का शपथग्रहण समारोह

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर द्वारा मोहनलाल सुखाडया विष्वविद्यालय के सभागार में विद्यालय छात्र परिशद का षपथ ग्रहण समारोह तथा पारितोशित वितरण समारोह उल्लासपूर्ण मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक (सीआईडी षाखा) श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल, विषिश्ट अतिथि कर्नल अमित सूद एवं कर्नल संजीव सिंह एवं सम्मानित अतिथि षिक्षाविद् डॉ. ए.के. संचेती व महेन्द्र सिंघवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। विद्यालय की मेनेजमेन्ट सदस्या श्रीमती आषिता अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय छात्र परिशद के नव निर्वाचित अध्यक्ष- आर्यन सिंह, हैड बॉय-हिमांक घिया, हेड गर्ल-चियाना त्यागी के साथ ही चारों सदनों-गंगा, चिनाब, रावी व सतलुज के प्रतिनिधियों व सदस्यों को अपने पद प्रतिश्ठा को सम्पूर्ण निश्ठा व लगन से करने की षपथ दिलाई। मुख्य अतिथि तथा विषिश्ट अतिथि ने गत वर्श कक्षा बारहवीं के ९० प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाले ३४ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। सत्र २०१८-१९ में कक्षा चौथी से बारहवीं के कुल ४२ विद्यार्थियों को उत्कृश्ट परिणाम हेतु सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में ९३ प्रतिषत से अधिक अंक पाने वाले ३७ प्रतिभाषाली छात्रों व ग्यारहवीं के ३ छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। विद्यालय के छात्र सौम्य सिंह को क्लेट, आइलेट, व स्लेट प्रतियोगिता में ऑल इण्डिया में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु, छात्रा गौरवी सिंघवी को तैराकी में इस वर्श विष्व में इंग्लिष चैनल पार करने वाली सबसे कम उम्र की तैराक हेतु, पलाष बारबर को स्कूल गेम्स फेडरेषन ऑफ इण्डिया के फुटबॉल ट्रायल केम्प में चयन हेतु, कुणाल चौधरी को ऑल इण्डिया बेडमिन्टन में कांस्यपदक लाने हेतु, राश्ट्रीय स्तर राईफल षूटिंग में सुदीक्षा सिंह देवडा व कीर्तिष सिंह को स्वर्णपदक प्राप्त करने हेतु, मोक्षित बत्रा को साहित्यलेखन के क्षेत्र में एवं इंटर डीपीएस प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग को प्रथम व सीनियर वर्ग को द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।

प्राचार्य श्री संजय नरवरिया को राश्ट्रीय षिक्षक सम्मान-पत्र व ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्षकों का मन मोह लिया।

प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने नव नियुक्त काउंसिल सदस्यों को कुषल नेतृत्व के गुण बताते हुए उन्हें समाज में अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल ने सभी काउंसिल सदस्यों को बधाई दी एवं जीवन में उच्च आयामों को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like