GMCH STORIES

महेश नवमी महोत्सव की धूम रहेगी 12 दिनों तक

( Read 18034 Times)

28 May 19
Share |
Print This Page
महेश नवमी महोत्सव की धूम रहेगी 12 दिनों तक

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति समाजनों की आस्था को बढाने के लिए महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महेश नवमी पर होने वाले आयोजनों की धूम शहर में 31 मई से शुरू हो जाएगी और 11 जून तक विभिन्न तरह के आयोजनों के साथ शहर में महेश नवमी के आयोजनों का माहौल लगातार बना रहेगा।
महेश नवमी के कार्यक्रमो को लेकर महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन मंगलवार को शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित चौबेस रेसटोरेंट पर किया गया। इस दौरान आयोजनोे की जानकारी देते हुए संगठन अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के तहत 31 मई की सुबह साढे 6 बजे से फतहसागर पाल पर माहेश्वरी रन, 31 और 1 मई की शाम को आरएमवी स्कूल मे माहेश्वरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता, 2 मई को महिलाओं और बालिकाओं के लिए आरएमवी स्कूल मे स्लो साईकलिग और स्लो स्कूटी रेस, 2 जून शाम 4 बजे से माहेश्वरी वाॅलीबाॅल लीग, 4 जून को श्री माहेश्वरी भवन श्रीनाथ मार्ग मे निबंध, लड्डू गोपाल सजाओं प्रतियोगिता, 5 जून को वाद - विवाद और मेहन्दी प्रतियोगिता होगी, 6 जून को एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिताओं के लिए रिहर्सल, 7 जून को समाज के वरिष्ठजनों के अनुभवों के माध्यम से समाज की प्रगति के लिए चाय पर चर्चा, 8 जून को अंताक्षरी, 9 जून को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और शाम को पारितोषिक वितरण समारोह होगा। 9 जून को ऐसेप एकेडमी फाउंडेशन की टीम उद्गम की और से शाम 7 बजे सुखाडिया रंगमंच पर जीवन मूल्यो को तराशने के लिए नीव: आधार जीवन का कार्यक्रम होगा। 


सांस्कृतिक संध्या 10 जून को


संगठन के सचिव  कल्पेश लड्ढा ने बताया कि 10 जून को नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच पर दोपहर मे रंगोली सजाओ और विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता होगी। 10 जून को ही शाम को समाज की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या मे समारोह की अध्यक्षता राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी द्वारा की जाएगी वहीं समाज सेवी नारायणलाल असावा मुख्य अतिथि और राधेश्याम तोषनीवाल और सीए ए.आर.एन. कोगटा विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे।


11 जून को महाशिवाभिषेक, महाआरती और महाप्रसादी 


प्रचार प्रसार मंत्री अमित मंत्री और शिवम मूंदड़ा  ने बताया कि 11 जून को सुबह 8 बजे श्रीजानकीराय जी मन्दिर, धानमंडी मे महाशिवाभिषेक, 9 बजे महेश सेवा संस्थान द्वारा कृष्ण कुमार काबरा की स्मृति मे 23 वां रक्तदान शिविर माहेश्वरी भवन, श्रीनाथ मार्ग पर, 10 बजे फल वितरण एमबी हाॅस्पीटल, 11 बजे निराश्रितो को भोजन वितरण के तहत समस्त अनाथालयो, वृद्धाश्रमो और निराश्रितो को भोजन वितरण किया जाएगा। 


शाम को निकलेगी भव्य शोभायात्रा


11 जून की शाम को आयोजनों के मुख्य आकर्षणो के रूप मे भव्य शोभायात्रा आरएमवी से शुरू होकर झीणीरेत चैक, धानमंडी, तीज के चैक, देहलीगेट बापू बाजार, सुरजपोल, अस्थल मंदिर, से वापस आरएमवी जहां महाआरती का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा मे पुरूष श्वेत वस्त्र और महिलाएं केसरिया साडी व चूंदड पहनकर शोभायात्रा की शोभा बढायेंगे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like