GMCH STORIES

युवक व युवतियो ने निडर होकर दिया अपना परिचय

( Read 6747 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page
युवक व युवतियो ने निडर होकर  दिया अपना परिचय
उदयपुर। कलाल महासभा एवं कलाल रायल वीमेन सासोयटी मेवाडा, चौधरी, सुहालका, टांक, पूर्बिया, वेगडा व जायसवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुहालका भवन सेक्टर 14 में प्रथम अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन हुआ।
कलाल र*यल वीमेन सोसायटी की संस्थापक अध्यक्ष दीपमाला मेवाडा ने बताया कि 200 से ज्यादा युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया। सम्मेलन में गुजरात, एमपी, यूपी, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रें से जिनमें मेवाड,वागड से भी युवक- युवतियों ने पहुंच कर सम्मेलन में भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रें जिनमें झाडोल, कपासन, ओगणा, भीण्डर, कानोड से भी अच्छी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचे। मेवाडा ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे मंच पर आकर युवक- युवतियों को अपना परिचय देने की बाध्यता नहीं रखी गई थी। इसलिए स्वैच्छा से जो मंच पर उपस्थित हुए उन्होंने अपना बेबाकी से परिचय दिया। युवक व युवतियो ने अपना परिचय दिया। बाकी युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण करवा दिया। सम्मेलन में मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र् देकर प्रतिभाओं एवं उच्च अधिकारीगणों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में कई भामाशाहों ने अपने मुक्त हस्त से समाज के पुनीत कार्यों के लिए अर्थ सहयोग दिया।
कलाल महासभा व सुहालका समाज अध्यक्ष बाबूलाल सुहालका ने बताया कि सम्मेलन में मेवाड-वागड अंचल के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से चार हजार से ज्यादा समाजजनों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 5 पंजीकरण ऐसे भी हुए जो विधवा और तलाशुदा थे।
मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि सम्मेलन का प्रारम्भ गणेश वन्दना से हुआ। आराध्य देव सहस्त्र्बाहू अर्जुन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। सम्मानित अतिथियो में पूर्व विधायक रामलाल सोलंकी, त्र्लिोक पूर्बिया, एडीएम उदयपुर मुकेश कलाल, उप निदेशक चिकित्सा विभाग उदयपुर संजीव टांक, उप सभापति राजसमन्द अर्जुन मेवाडा, समाज सेवी सरला गुप्ता, जगदीश स्वरूप मेवाडा, अनिल प्रताप मेवाडा, रामचन्द्र मेवाडा दिनेश पूर्बिया,मनीषा सुहालका, तथा रामस्वरूप मेवाडा उपस्थित थे। मंच संचालन पुष्कर चौधरी, सूर्यप्रकाश सुहालका एवं दिव्या पूर्बिया ने किया। इस सम्मेलन के सफल आयोजन में मार्ग दर्शक व सलाहकार समिति, आयोजन कार्यकारिणी सदस्य, स्वागत समिति, वित प्रबन्धन समिति, प्रशासनिक व्यवस्था समिति, मंच संचालन समिति, मंच सजावट समिति, फोटो एण्ड वीडियोग्राफी समिति, भोजन व्यवस्था समिति आवेदन पत्र् संग्रह समिति, परिचय रजिस्ट्रशनस मिति, पत्र्किा शुल्क संग्रह समिति एवं रजिस्ट्रेशन समिति की मुख्य भूमिका रही।
समारोह के अन्त में दीपमाला मेवाडा ने सभी मेहमानों एवं अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like