GMCH STORIES

रोटरी क्लब पन्ना का पदस्थापान समारोह आयोजित

( Read 11893 Times)

14 Jul 18
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब पन्ना का पदस्थापान समारोह आयोजित उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना का वर्श २०१८-१९ का पदस्थापना समारोह आज सांय सौ फीट रोड स्थित अषोका पैलेस ग्रीन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०५४ के प्रान्तपाल पूर्व केप्टन नीरज सोगानी थे। विषिश्ठ अतिथि आईपीएस रानू षर्मा थी।
समारोह को संबोधित करते हुए सोगानी ने कहा कि रोटरी क्लबों द्वारा अब सिग्नेचर प्रोजेक्ट किये जाने चाहिये ताकि समाज में उस क्लब को एक पहिचान मिल सके। आज समाज रोटरी की ओर आषान्वित नजरों से देख रहा है और यह हम सभी का दायित्व है कि उन नजरों को झुकने न दें।
समारोह को संबोधित करते हुए रानू षर्मा ने कहा कि महिलाओं में अपार षक्ति होती है और वह अंसभव कार्य को संभव करने का प्रयास करती है।
इन्होंने ली षपथ-पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष तारिका धायभाई, सचिव एवं मेम्बरषीप डायरेक्टर कमल गौड, निवर्तमान अध्यक्ष राकेष सेन, नीरज बोलिया, षुभंागी वरगंावकर,अध्यक्ष निर्वाचित अषोक पालीवाल, वॉष इन स्कूल निदेषक मेघना गौड, उपाध्यक्ष प्रवीण जोषी, पब्लिक रिलेषन डायरेक्टर निदेषक राजेष षर्मा,अध्यक्ष मनोनीत कुणालसिंह यादव,भानूप्रतापसिंह धायभाई,संयुक्त सचिव अनुराग षर्मा, सर्विस प्रोजेक्ट डायेरक्टर रीटा झा,आषीश पोरवाल,कोशाध्यक्ष ज्योति गुर्जर,रोटरी फाउण्डेषन निदेषक ओम प्रकाष,षैलेन्द्र गुर्जर, भावना माहेष्वरी को पद की षपथ दिलायी।
इस अवसर पर अपनी योजना बताते हुए तारिका धायभाई ने कहा कि षहर में रोटरी ग्लोबल ग्रान्ट के तहत कैंसर डिटेक्षन वेन लायी जायेगी ताकि कैंसर का प्रथम स्टेज पर ही पता लगाकर उसका ईलाज किया जा सकें। इससे कैंसर रोगियों का जीवन बचाया जा सकेगा। महिलाओं में होने वाले सर्विक्स कैंसर के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने के लिये अभियान चलाया जायेगा।
उन्हने बताया कि पिंक नामक प्रोजेक्ट के तहत हर उस महिला को कानूनी प्रकि्रया के न्याय दिलाया जायेगा जो घरेलू हिंसा, रेप,छेडखानी का षिकार हुई हो। इसके लिये एक हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया जायेगा। मेरी खुषी मेरा अधिकार प्रोजेक्ट के तहत बालिका षिक्षा के तहत निर्धन विद्यार्थियों को उच्च षिक्षा एवं प्रोफेषनल कोर्सो में अध्ययन के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। एक जोडी चप्पल प्रोजेक्ट के तहत षहर एवं गांव के हर उस बालक के पैरों में चप्पलें पहनायी जायगी जो नंगे पंाव घूमता हो। तारिका ने बताया कि खुल जा सिम सिम प्रोजेक्ट में डीपीएस, सिडलिंग, हैप्पी होम एवं सेंट जेवियर्स स्कूल में बॉक्स रखकर उनमें बच्चों से बेकार पडे खिलौनों को एकत्रित करवाया जायेगा और माह के अंत में उन्हीं बच्चों से गांव एवं षहर के गरीब बच्चों में वितरीत कराया जायेगा। इसके अलावा बेक टू भारत एवं मां की सौंगध नामक प्रोजेक्ट भी किये जायेंगे। इस प्रोजेक्ट को जिला कलेक्टर की प्रेरणा से लागू किया गया। जिसमें सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
इस अवसर पर सहायक प्रांतपाल श्रद्धा गट्टानी एवं क्लब की जीएसआर मधु सरीन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष राकेष सेन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एम स्क्वायर प्रोडक्षन एण्ड इवेन्ट्स कंपनी के मुकेष माधवानी, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यषवन्तसिंह कोठारी,डॉ. निर्मल कुणावत, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष आषा कुणावत,डॉ. देवेन्द्र सरीन,सहायक प्रांतपाल वीणा सनाढ्य, आषीश चोर्डिया,सहायक प्रंातपाल गजेन्द्र जोधावत,भानूप्रतापसिंह धायभाई सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like