GMCH STORIES

1 मई मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

( Read 9517 Times)

02 May 19
Share |
Print This Page
 1 मई मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 प्रान्तीय नल मजदूर यूनियन(इण्टक) राजस्थान की ओर से 1 मई मजदूर दिवस पर आज पटेल सर्कल स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विभागीय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय कार्यकारिणी ऑल इण्डिया इण्टक के संगठन मंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने कहा कि किसी भी संस्थान को उच्चतम शिखर तक पहुंचाने में वहां काम करने वाले श्रमिकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। श्रमिक संस्थान की आत्मा के समान हैं। अतः उच्चाधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि संस्थान में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार के सदस्य की तरह समझें। उनकी सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओं, संस्थान को आगे बढ़ाने में उनके बहुमूल्य विचारों को सुनना तथा उनकी सामाजिक एवं आर्थिक जिम्मेदारियों एवं जरूरतों को मान-सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करने की कोशिश करने वाला संस्थान निरन्तर प्रगति करता है। 1 मई मजदूर दिवस उन सभी श्रमिकों के प्रति सम्मान दर्शाने का एक महत्वपूर्ण दिवस है जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से न केवल अपने संस्थान अपितु संपूर्ण देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम में रमेश नागदा के 43 वर्ष 6 माह की गौरवमयी राजकीय सेवा पूर्ण करने पर पदाधिकारियों द्वारा श्रीफल, माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ, देबारी के अध्यक्ष मांगीलाल अहीर, महामंत्री प्रकाश श्रीमाल, राजस्थान टेक्सटाईल वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गौतमलाल मीणा, संयुक्त मंत्री एम रफीक आलम,  प्रान्तीय नल मजदूर यूनियन (इण्टक) के  प्रदेशाध्यक्ष शमीम कुरेशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार तम्बोली, हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, सलाहकार गोवर्धन सैनी, गैंगराज सैनी, रामलाल मेनारिया, यासीन मोहम्मद, कमल शर्मा, सुशील अग्रवाल, जफ्फर अहमद, मोहन शर्मा, किशन सालवी, हरिशंकर पालीवाल, लालचन्द प्रजापत, मोहनल पालीवाल, मानसिंह, मुबारिक खां, नन्दलाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like