GMCH STORIES

‘’6 माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण संपन्न बांटे गए प्रमाण पत्र’’

( Read 11035 Times)

26 Apr 19
Share |
Print This Page
‘’6 माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण संपन्न बांटे गए प्रमाण पत्र’’

उदयपुर जिले के खांजीपीर क्षेत्र में फोस्टर केयर सोसायटी व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क 6 माह का सिलाई प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण हेतु फोस्टर केयर सोसायटी की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजत वर्मा, सहायक निदेशक-हस्तशिल्प मंत्रालय, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड संख्या 41 के पार्षद पारस सिघंवी और समाजसेवी श्रीमान जमनालाल जी आदिवाल पधारे। सभी पधारे अतिथियों का फूल व अपरना भेंट कर स्वागत फोस्टर केयर सोसायटी के बोर्ड सदस्य चन्द्र प्रकाश सालवी ने किया ।डॉ शिल्पा महता ने संक्षिप्त में सोसायटी के कार्य का परिचय दिया तथा इस निशुल्क प्रशिक्षण करवाने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनको सशक्त बनाने और महिलाएँ भविष्य में अपने काम को आगे बढ़ाकर स्वयं अपनी पहचान बना सके से अवगत कराया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। पधारे हुए मुख्य अतिथि रजत ने हस्तशिल्प कारीगर के लिए पहचान पत्र बनवाने की विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी दी जिससे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश विदेश में लगने वाले शिल्प बाजार में महिलाएं स्वनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बिक्री कर सकती है। हस्त शिल्प कारीगरों के लिए सरकार द्वारा संचालित बीमा पेंशन व अन्य स्कीमों की जानकारी दी। पारस सिघंवी ने भी महिलाओ को आगे बढने औऱ अपने स्वंय की पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। 61 प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। गए। प्रशिक्षण करवाने के लिए खांजीपीर वार्ड संख्या 41के पार्षद पारस सिघंवी जी व समाजसेवी जमनालाल ने अपना पूर्ण सहयोग दिया इसके लिए फोस्टर केयर सोसायटी की अध्यक्षा डॉ शिल्पा महता ने उन्हें विशेष धन्यवाद दिया और भविष्य में ओर सहयोग करने अपेक्षा की। इस कार्यक्रम में फोस्टर केयर सोसायटी के बोर्ड सदस्य अनुराधा, चन्द्र प्रकाश सालवी, सीमा सुखवानी, कुसुम पालीवाल व अंजुम शेख मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like