GMCH STORIES

विवेकानन्द की 156 वीं जयंति पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन

( Read 6106 Times)

13 Jan 19
Share |
Print This Page
विवेकानन्द की 156 वीं जयंति पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन

उदयपुर चलो उठो, जागो और उस समय तक चलते रहो जब तक कि मंजिल नहीं मिल जाती - युवा वर्ग विवेकानन्द के आदर्शो एवं उनके जीवन से प्रेरणा ले कर आगे बढेगे तो सफलता अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने अपने व्यक्तित्व एवं कृत्तिव के कारण अल्प आयु में ही देश एवं विदेश में अपना पहचान बनाई। उक्त विचार शुक्रवार को विवेकानन्द जी की 156 वीं जयंति के अवसर पर  भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से आयड स्थित विवेकानन्द की मुर्ति पर पुष्पांजलि सभा में महापौर चन्द्र सिंह कोठारी  ने अपने उद्बोधन में कही। उन्होने कहा कि विपरीत पस्थितियों में भी विवेकान्द जी ने इस देश के लिए आन बान एवं शान के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी परचम फहराया। मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावतने बताया कि  पुष्पांजलि सभा को उपाध्यक्ष कंुतीलाल जैन, महामंत्री किरण जैन, रजनी डांगी,पारस सिंघवी,  मनोहर चौधरी,  महेश भावसार ने भी विवेकानन्द के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन महामंत्री संजीव जैन ने किया जबकि धन्यवाद क्षेत्रीय पार्षद हेमा भावसार दे दिया। पुष्पांजलि सभा में मंडाल अध्यक्ष देवनारायण धाबाई, कर्णसिंह शक्तावत, अरविंद जारौली सहित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांलजलि अर्पित कर स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो पर चलने की शपथ ली।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like