GMCH STORIES

जिंक के सहयोग से सगरा माता क्रिकेट लीग प्रतियोगिता २०१९ का आगाज

( Read 6480 Times)

05 Jan 19
Share |
Print This Page
जिंक के सहयोग से सगरा माता क्रिकेट लीग प्रतियोगिता २०१९ का आगाज

हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर और सगरा माता क्रिकेट संघ , आजोलिया का खेडा द्वारा सगरा माता क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ मा सगरा के चित्र पर माल्यापर्ण व दीपप्रज्वलन से हुआ। उदघाटन मैच सोनियाना व पुठोली एवं भैरूनाथ क्लब भीलवाडा व जिंक शिक्षा संबल टीम के बीच हुए जिसमे सोनियाना एवं भैरूनाथ क्लब भीलवाडा की टीमें विजेता रही।

१० दिवसीय सगरा माता क्रिकेट प्रतियोगिता में चित्तौडगढ एवं भीलवाडा की ३२ टीमें भाग लेंगी। हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन आजोलिया का खेडा विद्यालय खेल मैदान में किया जा रहा है जिसमें सभी नियम लागू होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे जिनमे लीग मैच १२ ओवर, क्वार्टरफाइनल एवं सेमीफाइनल १५ ओवर के तथा फाइनल मैच २० ओवर के खेले जाएंगे।  विजेता टीम को २१००० रु  एवं उपविजेता टीम को ११००० रु के नकद पुरस्कार एवं ट्राॅफी दिया जाएगा। मेन ऑफ द सिरीज को २१०० रु का पुरस्कार व ट्राफी दिया जाएगा।

उदघाटन समारोह में हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया से सह महाप्रबंधक प्रशासन कर्नल हरिभगवान, सेफ्टी हेड अदित्य सिंह, सुरक्षा अधिकारी ऋषिराज सिंह शेखावत एवं पंतनगर सीएसआर अधिकारी वड्डपल्ली गोपी,उपसरपंच जगदीष जाट,जिला परिशद सदस्य षंभुलाल जाट, वार्ड मेम्बर परथु जाट,राजेन्द्र सुखवाल पुठोली ने खिलाडयों से टॉस एवं परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाडयों एवं दर्शकों के लिए बनाया गया विराट कोहली का सेल्फी पॉइंट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like