GMCH STORIES

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अभियांत्रिकी कांग्रेस आज से

( Read 6466 Times)

21 Dec 18
Share |
Print This Page
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अभियांत्रिकी कांग्रेस आज से उदयपुर। तीन दिन तक झीलों की नगरी उदयपुर इंजीनियरों की वैश्विक राजधानी बन जाएगी। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 33वीं इंडियन इंजीनियरिंग कांग्रेस 21-23 दिसम्बर को अनंता रिसोर्ट में होगी। देश और दुनियाभर के नामी इंजनियर्स अभियांत्रिकी कांग्रेस में भाग लेकर इंजीनियरिंग के विविध आयामों, नवोन्मेषों तथा दशा और दिशाओं पर न सिर्फ चिंतन करेंगे बल्कि एक विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे ताकि नीति निर्माण में उसका उपयोग किया जा सके। तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। प्रदर्शनी व स्टॉल पर अनूठे इंजीनियरिंग स्टार्टअप की झलक देखने को मिलेगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सोहनसिंह राठौड़, सह अध्यक्ष इंजीनियर अनुरोध प्रशांत शर्मा, आयोजन सचिव इंजीनियर यवंतीकुमार बोलिया, सह सचिव इंजीनियर महेंद्रकुमार माथुर एवं प्रेस सचिव इंजीनियर चंद्रप्रकाश जैन ने बताया कि सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड बेंगलूरू के सीएमडी आर. माधवन होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रेसिडेंट इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के प्रेसिडेंट शिशिर बनर्जी होंगे जबकि अध्यक्षता प्रेसिडेंट इलेक्ट इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया टीएम गुनाराजा करेंगे।

इस अवसर पर 15 उद्योगों को इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किए जाएंगे व नेशनल डिजाइन अवार्ड, सेफ्टी अवार्ड, क्वालिटी अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। कुल 115 शोधपत्रों पर आधारित तकनीकी वोल्यूम व सोवेनियर का अनावरण किया जाएगा।

इस भव्य समारोह का आयोजन भारत की सबसे बड़ी अभियांत्रिकी संस्थान की शाखा ‘दी इंस्टीट्ययूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया)’ के उदयपुर लोकल सेन्टर द्वारा किया जा रहा है। कांग्रेस की थीम (विषय) तकनीकों का समन्वय : उभरती अभियांत्रिकीयों का उद्भव है।

पहले दिन 61वां सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया स्मृति व्याख्यान चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर नेशनल हाइड्रोपावर कॉरपारेशन बलराज जोशी देंगे। इसके बाद प्रसिद्ध अभियांत्रिकी व्यक्तियों की झलकियां होंगी। प्रथम तकनीकी सत्र, सेमीनार का उद्घाटन एवं मुख्य उद्बोधन होगा। इसके बाद अखिलेश जोशी, आर. माधवन व गोविंदसिंह टांक के व्याख्यान होंगे। 44वां भाई काका स्मृति व्याख्यान सुनील दुग्गल, सीईओ वेदांता हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड देंगे। 53वां निधि भूषण स्मृति व्याख्यान मणिपाल विवि के को-वाइस चांसलर एन. एन. शर्मा देंगे। द्वितीय तकनीकी सत्र के बाद पुरस्कार वितरण समारोह व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like