GMCH STORIES

विधानसभा चुनाव 2018ः चुनावी गतिविधियों का कैलेण्डर जारी

( Read 2805 Times)

07 Nov 18
Share |
Print This Page
विधानसभा चुनाव 2018ः चुनावी गतिविधियों का कैलेण्डर जारी उदयपुर| निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभा आम चुनाव 2018 की तहत चुनावी गतिविधियों का केलेैण्डर जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि मतदान कार्मिकों के रेण्डमाईजेशन/प्रशिक्षण, डाक मतपत्र से मतदान तथा मतगणना दलों के रेण्डमाईजेशन/प्रशिक्षण संबंधी कार्याे के लिए यह कैलेण्डर जारी किया गया है ।
निर्धारित केलैण्डर के अनुसार पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10 से 21 नवम्बर तक आयोजित होगा। राजनैतिक दलों से विमर्श के बाद निर्वाचन व्यय के आइटमों अधिसूचना 10 नवम्बर तक जारी करना, चुनाव ड्युटी में लगे हुए अन्य स्टाॅफ को फाॅर्म 12 उपलब्ध कराना एवं उनसे हस्ताक्षर कराकर 10 नवम्बर तक प्राप्त करना, मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 21 नवम्बर को, सेवायोजित मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिकली डाक मतपत्र 23 नवम्बर को प्रेषित करना, शेष मतदान कर्मियों से हस्ताक्षरित फार्म 12 उनके नियन्त्रण अधिकारियों के माध्यम से 24 नवम्बर तक प्राप्त किये जा सकेंगे।
वहीं निर्धारित कार्यक्रमानुसार फार्म 12 में आवेदन सभी कार्मिकोें के लिए डाक मतपत्र तैयार कर परिशिष्ठ 29 में रजिस्टर में अंकन एवं चिन्हिन मतदाता में पीबी मार्क करने का कार्य 25 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक की जाएगी। पुलिस कर्मियों एवं होमगाड्र्स से हस्ताक्षरित एवं भरे हुए फाॅर्म 12 पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उनकी चुनाव ड्यूटी के आदेश की प्रति तथा अधिग्रहित सरकारी वाहनों के ड्राइवरों आदि से हस्ताक्षरित एवं भरे हुए फार्म 12 प्रभारी अधिकारी, यातायात प्रकोष्ठ के माध्यम से उनकी चुनाव ड्यूटी के आदेश की प्रति के साथ 24 नवंबर तक प्राप्त किये जा सकंेगे। ईवीएम की तैयारी एवं द्वितीय रेण्डमाइजेशन 25 नवम्बर से 2 दिसम्बर तथा पीठासीन अधिकारियों एवं सभी मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगा। पुलिस कार्मिक, होमगाड्र्स/फोरेस्ट गार्डस के लिए डाक मतपत्र तैयार कर, रजिस्टर पूर्ण करना एवं चिन्हिन मतदाता में पीबी मार्क करने का कार्य 3 दिसंबर तक होगा।
इसी प्रकार अधिग्रहित निजी वाहनों के ड्राइवरों/कन्डक्टरों/क्लीनरों आदि से हस्ताक्षरित एवं भरे हुए फार्म 12 प्रभारी अधिकारी, यातायात प्रकोष्ठ के माध्यम से उनकी चुनाव ड्यूटी आदेश व फोटो आईडी प्रुफ के साथ प्राप्त करने की अवधि 29 नवंबर तक रहेगी। पुलिस कार्मिकों व होमगाड्र्स का चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण एवं सुविधा केन्द्रों पर डाक मतपत्र से मतदान कराने का कार्य 3 दिसंबर तक किया जाएगा।
अधिग्रहित वाहनों के ड्राइवरों/कन्डक्टरों/क्लीनरों तथा विडियोग्राफर्स को फार्म 12 के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा डाक मतपत्र जारी करना तथा चिन्हित मतदाता सूची में मार्क करने की अवधि 4 दिसम्बर तक रहेंगी। समस्त मतदान कार्मिको का मतदान दल रवानगी स्थल पर तृतीय रेण्डमाईजेशन एवं शेष रहे मतदान कर्मियों को सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्रों से मतदान कराना कुछ क्षेत्रों में आयोग की विशेष अनुमति पर 5 दिसम्बर को तथा अन्य को 6 दिसम्बर को, अधिग्रहित वाहनों के ड्राइवरों/कन्डक्टरों/क्लीनरों को सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्रों से मतदान कराना मतदान दलों की रवानगी के दिन तक, मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 4 दिसम्बर तक, विधानसभा क्षेत्रवार आवंटन हेतु मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 10 दिसम्बर तक, मतगणना टेबल के आवंटन हेतु मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन 11 दिसम्बर को प्रातः 5 बजे तक किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like