GMCH STORIES

साईबर क्राईम के दौर में अपराध का स्वरूप बदला - हनुमंत सिंह

( Read 6559 Times)

14 Oct 18
Share |
Print This Page
साईबर क्राईम के दौर में अपराध का स्वरूप बदला - हनुमंत सिंह उदयपुर आज के आधुनिक दौर में अपराध का स्परूप भी बदला है। साईबर क्राम बढा है, आज मोबाईल पर ओटीपी जनरेट करा कर अपराधी आफ परिवार के किसी व्यक्ति का नाम या कॉमन नाम लेकर तुरंत ओटीपी देने को कहता है इससे वह अपराध कर बैठता है बैंक से रूपये निकलने के बाद बैंक पर भी उसका उत्तरदायित्व नही होता क्योकि आपने ही उसे ओटीपी नम्बर बताया जबकि आप उस व्यक्ति को जानते ही नही है, इसी प्रकार जब भी आप कोई ऑन लाईन सामन मंगवाये तो लेते समय उसी समय अपने सामान को चेक करे और संतुष्ट होने पर उसका भुगतान करे। उक्त विचार शनिवार को कालकामाता रोड पर प्रतापनगर थाने की ओर से आयोजित जनसंवाद में थाना प्रभारी हनुमंत सिंह ने आम जन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि आज के समय में अपराध का रूवरूप बदल गया है। आज अपराधी आफ आस पास ही होता है लेकिन उसे हम पहचान नही पाते। उन्होने कहा कि जब भी कोई आपकी गली में कोई अनजान फेरी वाला आये तो उसे अवश्य ही टोके और नही मानता है तो उसकी सूचना थाने में दे। जनसंवाद में मोहल्लाविसों ने अपनी भी समस्याए रखी जिस पर थानाधिकारी द्वारा नोट कर समाधान करने का आश्वासन दिया। थानाधिकारी ने कहाकि बहुत जल्द प्रतापनगर थाना क्षेत्र में वाल पेंटिग की जायेगी जिस पर बीट आफिसर, थाना प्रभारी, हॉक व चेटक के नम्बर होगे जिससे आमजन को पुलिस को सूचना देने में सुविधा होगी। उन्होने कहा कि अनजान व्यक्ति के घर पर आने पर अपने घर के दरवाजे न खोले, कोई भी व्यक्ति सोने एवं धन को दुना नही कर सकता है। आम जन के सहयोग से ही अपराध पर अंकुश पाया जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा राणाप्रताप मंडल के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, पार्षद ओम प्रकाश चितौडा, मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीतिन जैन, सुरेश रावत, भरत मेघवाल, भेरूलाल पहाडिया, आनन्दी लाल चितौडा सहित मोहल्ल के आमजन उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like