GMCH STORIES

डॉ. खंडेलवाल के केस अमेरिका में प्रदर्शित

( Read 9876 Times)

30 Sep 18
Share |
Print This Page
डॉ. खंडेलवाल के केस अमेरिका में प्रदर्शित
उदयपुर। अमेरिका के कैनिफोर्निया में हुई पांच दिवसीय ट्रांसकेथेटर कार्डियोवेस्कूलर थेराप्यूटिक - २०१८ (टी.सी.टी-२०१८) में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित खंडेलवाल ने जटिल एंजियोप्लास्टी के केस प्रदर्शित किए।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि रोगी के दो धमनियों में शत प्रतिशत कैल्शियमयुक्त ब्लॉकेज थे। आईवीयूएस और रोटा एब्लेशन तकनीक का उपयोग करते हुए धमनियों में जमा कैल्शियम हटाया गया और जटिल एंजियोप्लास्टी करते हुए रोगी की जान सुरक्षित की गई। इसके अलावा ७०-८० ब्लड प्रेशर में मरीज की हाई रिस्क चैलेंजिंग एंजियोप्लास्टी भी की गई। यह दोनों केस जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में डॉ. अमित खंडेलवाल ने किए थे जिनकी केस हिस्ट्री और जटिल एंजियोप्लास्टी में अपनाई गई तकनीक का प्रदर्शन २१ से २५ सितंबर तक कैनिफोर्निया के सेन डियागो में हुई अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस टीसीटी-२०१८ में दुनियाभर के कार्डियोलॉजिस्ट के समक्ष डॉ. अमित खंडेलवाल ने प्रस्तुत किया। तकनीकी जानकारी देने के दौरान दुनियाभर के कार्डियोलॉजिस्ट ने तकनीक ज्ञान लेने के लिए प्रश्न किए जिनके जवाब डॉ. अमित खंडेलवाल ने दिए। यह कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में सबसे बडी कांफ्रेंस थी, जिसमें दुनियाभर के साढे बारह हजार से अधिक कार्डियोलॉजिस्ट ने हिस्सा लिया। इसमें ह्दय से संबंधित बीमारी व उसके इलाज की आधुनिक तकनीक का चयन होना विशेष महत्व रखता है। इसमें डॉ. अमित खंडेलवाल का चयन होना और उनका केस प्रदर्शन काफी मायने रखता हैं। वहां हुआ मंथन और आधुनिक ज्ञान का उपयोग अब जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में डॉ. अमित खंडेलवाल उपयोग कर संभाग के मरीजों को देंगे। डॉ. अमित शनिवार को स्वदेश लौट आए। यहां जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल पहुंचने पर उनका ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा, डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल और ग्रुप डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज डॉ. दिनेश शर्मा ने स्वागत किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like