GMCH STORIES

पद्मावति' फिल्म पर रोक लगाने की मांग

( Read 4340 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page
पद्मावति' फिल्म पर रोक लगाने की मांग मेनार/ उदयपुर। चित्तौडगढ़ की रानि पद्मिनी पर संजय लीला भसांली द्वारा बनाई गई फिल्म 'पद्मावति' को लेकर विरोध जारी है। इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर वल्लभनगर भाजपा प्रभारी एवं अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल मेनारिया ने पद्मावती फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर के राज्य और केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आन, बान और शान के प्रतिक विरांगना पद्मावती पर लीला भंसाली द्वारा बनाई गई पद्मावती फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है l पत्र में बताया कि किसी को भी मेवाड़ केेे ऐतिहासिक गौरव युक्त इतिहास को तोड़ मरोड़ करने और किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई अधिकार नहीं है l लाखों नागरिकों की भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए एवं देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तत्काल प्रभाव से इस फिल्म पर रोक लगाई जाए l मेनारिया ने बताया कि रानी पद्मावती केवल मेवाड़ की ही नहीं अपितु सभी की आदर्श हैं और वीरांगना पद्मावती के प्रति एवं इतिहास के साथ तोड़-मरोड़ कर फिल्मांकन करना हमें बर्दाश्त नहीं है l उन्होंने सरकार को सचेत करते हुए बताया कि समूचे देश में विरोध की आग प्रबल होती जा रही है राज्य एवं केंद्र सरकार को शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए तुरंत इस पर रोक लगा देनी चाहिए lफिल्म तबतक रिलीज न हो जब तक इसमें जरूरी बदलाव नहीं किए जाएं। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि इस संबंध में सरकार एवं सेंसर बोर्ड को सभी संभावित नतीजों पर विचार करना चाहिए। पत्र में उन्होंने मांग की है कि एक कमेटी गठित की जाए जो इस फिल्म की कहानी पर विस्तार से विचार-विमर्श करे और जरूरी परिवर्तन किए जाएं ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों। मेनारिया ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को अपनी समझ के मुताबिक फिल्म बनाने का अधिकार है लेकिन कानून-व्यवस्था नैतिकता और नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचने की हालत में मौलिक अधिकारों पर तर्क के आधार पर नियंत्रण रखने का प्रावधान भारत के संविधान में है। इसलिए कानून व्यवस्था एवं नागरिको की भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए सरकार इसमें हस्तक्षेप करें l उल्लेखनीय है कि भिंडर कस्बेवासियों द्वारा कल कस्बा भी बंद रखा जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा इस फिल्म को लेकर के कस्बेवासियों में भी काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like