GMCH STORIES

बालदिवस पर सिटी पैलेस में छह दिवसीय बाल पुस्तक प्रदर्शनी शुरू

( Read 9764 Times)

14 Nov 17
Share |
Print This Page
बालदिवस पर सिटी पैलेस में  छह दिवसीय बाल पुस्तक प्रदर्शनी शुरू उदयपुर। बालदिवस के उपलक्ष में मंगलवार को महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा यहां सिटी पैलेस स्थित खुश महल चौक में छह दिवसीय बाल पुस्तक मेले का उद्घाटन संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने किया। महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों में स्कूल के अलावा बाहर पठन-पाठन की शिक्षा जागृत करने हेतु उक्त छह दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश के प्रमुख पुस्तक प्रकाशक अमर चित्र कथा, पुस्तक सदन, ड्रीम वर्ल्ड इंडिया, नेशनल बुक ट्रस्ट, राजस्थानी ग्रंथाकार, विद्या भवन सोसायटी, चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट, स्कोलास्टिक इण्डिया, राजस्थान साहित्य एकेडमी, ब्लूम्सबेरी, दिल्ली प्रेस मैगजीन, महाराणा मेवाड हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट एवं चिराग पब्लिकेशन्स द्वारा अपनी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी का समय प्रातः 1॰ बजे से सायं 5 बजे तक है। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। प्रदर्शनी में आने वालों के लिए दुपहिया वाहनों की प्रवेश व्यवस्था जगदीश मंदिर रोड, बडी पोल तथा चारपहिया वाहनों की गुलाबबाग रोड, शीतला माता द्वार की तरफ से होगी। प्रदर्शनी 19 नवंबर तक जारी रहेगी। इस अवसर पर पुस्तकप्रेमियों एवं अतिथियों ने इस प्रदर्शनी को काफी सराहा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like