GMCH STORIES

क्वारेंटाइन सेंटर व कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं

( Read 18688 Times)

21 May 20
Share |
Print This Page
क्वारेंटाइन सेंटर व कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं

उदयपुर, राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संबंध उदयपुर जिले के लिए नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं रीको के प्रबंध निदेशक आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर क्वारेंटाईन सेंटर्स का निरीक्षण किया वहीं कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त से मुलाकात, अधिकारियों के साथ बैठक:  
पेडणेकर ने आज सुबह संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंच कर संभागीय आयुक्त विकास एस भाले से मुलाकात की और कोरोना संक्रमण विषय पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी व जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई की मौजूदगी में जिला परिषद सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली व जिले में कोरोना संक्रमण बचाव व लोगों को राहत देने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से संबंधित विभागीय अधिकारियों के दायित्वों, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व इसकी प्रक्रिया के बारे में पूछा। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आरएनटी मेडिकल कॉलेज से चिकित्सालय की क्षमता, संदिग्धों की जांच व रोगियों के ईलाज की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा वहीं नगरनिगम से फूड पैकेट्स वितरण की जानकारी ली। इसी प्रकार होम क्वारेंटाईन की मॉनिटरिंग, डाटा संग्रहण, नियंत्रण कक्ष की स्थिति, ट्रेन व बसांे से प्रवासियों के आगमन-प्रस्थान के प्रबंधन, राशन वितरण सहित संबंधित विषयों पर प्रभारी अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी, नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर व संजय कुमार, यूआईटी सचिव अरूण हसीजा, जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी, आएसएमएमएल के कार्यकारी निदेशक बालमुकुन्द असावा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराडी, आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल आदि मौजूद रहे।



क्वारेंटाइन सेंटर व कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र देखे:
बैठक के पश्चात पेडणेकर ने जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए विभिन्न क्वारेनटाइन सेंटर्स पेसिफिक विश्वविद्यालय हॉस्टल, गीतांजलि डबोक, अरावली इंजीनियरिंग हॉस्टल उमरड़ा, दर्शन डेंटल कॉलेज हॉस्टल आदि का दौरा किया और यहां पर ठहराए गए 603 क्वारेंटाईन लोगों के लिए पानी, भोजन, आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई आदि के संबंध में संबंधित प्रभारियों व शिविरार्थियों से जानकारी प्राप्त की। सभी जगह इस दौरान गिर्वा एसडीएम सौम्या झा, आएसएमएमएल के कार्यकारी निदेशक बालमुकुन्द असावा आदि मौजूद थे। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना का हॉटस्पॉट बने कांजी का हाटा, नाइयों की तलाई व अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी से राशन, किराणा व अन्य रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं की सुलभता के लिए किए प्रयासों की जानकारी ली।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like