GMCH STORIES

पेसिफिक विश्वविद्यालय में वर्चुअल क्लॉसेज के द्वारा अध्ययन

( Read 11650 Times)

09 Apr 20
Share |
Print This Page
पेसिफिक विश्वविद्यालय में वर्चुअल क्लॉसेज के द्वारा अध्ययन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के सभी संकायों में 19 मार्च से निरंतर कक्षाओं का ऑनलाईन आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें मुख्यतः गूगल क्लासेज, गूगल मिट, जूम क्लासेज के द्वारा अध्ययन करवाया जा रहा हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि जैसे कि कोरोना वाइरस का राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन का आदेश आया, उसी दिन से सारे सकांय के प्राध्यापकों व प्राचार्य को ऑनलाईन टाइम - टेबल बना कर अध्ययन करवाने का विश्वविद्यालय ने आदेश की अनुपालना करने के लिए कहा। आज विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी ऑनलाईन माध्यम के द्वारा अध्ययन कर रहे हैं। विद्यार्थियों की क्लासेज जैसे सामान्यतः कॉलेजों में चलती थी, वैसे ही अनवरत चालू हैं। विद्यार्थियों को इसके अलावा ऑनलाईन असाइनमेंट व टेस्ट भी, प्रत्येक अध्ययन के बाद देना अनिवार्य हैं, जिसमें विद्यार्थी इसकी अनुपालना कर रहे है। इसके अलावा यू-ट्यूब व अन्य वीडियों लेक्चर के द्वारा व सॉफ्ट सामग्री भी उनको उपलब्ध कराई जा रही है। विश्वविद्यालय में शेसनल व मध्य-टर्म परिक्षाएँ भी, बहु-विकल्पीय प्रश्नों द्वारा आयोजित की जा रही हैं और प्रत्येक विद्यार्थी धर बैठे इसमें भाग ले रहा हैं।

पेसिफिक विश्वविद्यालय ने मुख्य परिक्षा का भी प्रारूप बना लिया हैं, जो कि पूर्णतया सरकार के अगले आदेश पर निर्भर करता है, अन्यथा विद्यार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से मुख्य परिक्षा धर बैठे लेने की भी तैयारी है। जिससे यू.जी.सी. व अन्य नियामक संस्थाओं के नियमों की अनूपालना करते हुए परिक्षा आयोजित की जायेगी।

इसके अलावा विद्यार्थियों को यू.जी.सी. व एआईसीटीई के द्वारा जारी लिंक को भेजा गया हैं, जिससे की वो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के प्राध्यापकों द्वारा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। पेसिफिक विश्वविद्यालय जल्द ही अपना ऑनलाईन चैनल तैयार करने जा रहा है, जिसके द्वारा अन्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी फायदा उठा सकेंगें।

सभी संकायों के डीन, निदेशक आपस में वीडियो कॉनफ्रेसिंग से निरंतर दिशा निर्देश लेते हैं। यह मिटिंग साप्ताहिक होती हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like