GMCH STORIES

२४२० फूड पैकेट का वितरण

( Read 15651 Times)

08 Apr 20
Share |
Print This Page
२४२० फूड पैकेट का वितरण

उदयपुर उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से आज शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सुबह शाम २४२० फूड पैकेट का वितरण किया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि आज प्रातः १४३० एवं शाम को ९९० फूड पैकेट तैयार कर जरूरतमंदो तक पंहुचाये गये। इस प्रकार अब तक जरूरतमंदो तक ३५४८० फूड पैकेट पंहुचाये जा चुके है। इसके अलावा आज एकलिंगजी स्थित सरे गांव में ४० परिवारों को कच्ची राशन सामग्री के किट तैयार कर उपलब्ध कराये गये। उन्हने बताया कि १५०फूड पैकेट नगर निगम में, २५० पैकेट अस्पताल में,१०० कंट्रोल रूम में,१७५ मछला मगरा कच्ची बस्ती में,१०० बलीचा कच्ची बस्ती,१०० बेदला खुर्द पंचायत,२०० थुर पंचायत,७५ भैंसडा कला पंचायत,१०० बडगांव पंचायत,६० चित्रकूट नगर,१२० सदस्यो द्वारा अलग अलग जगह चोकीदार व पुलिस कर्मियों को प्रातः उपलब्ध कराये गये।

उन्हने बताया कि शाम को १५० नगर निगम,२४० पुलिस प्रशाशन,२०० माछला मगरा बस्ती,१०० बलीचा बस्ती,४० चित्रकूट नगर बस्ती,४० आलू फैक्ट्री बस्ती,१०० देबारी,भोपाली बस्ती तथा १२० पैकेट सदस्यों द्वारा अलग अलग जगह चोकीदार व पुलिस कर्मियों को प्रदान किये।

इस कार्य में राकेश नाहर, कार्यक्रम संयोजक आशीष हरकावत,कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी, महिलाध्यक्ष पिंकी माण्डावत, प्रदीप विजयवर्गीय, अक्षत बोल्या,टीनू माण्डावत, शरद जैन,अनूप जाम्बानी, अरविन्द जैन,पंकज माण्डावत,उमेश मेहता,अरूण जैन,सुमित बांठिया,स्वर्णिका बांठिया तथा पुनीत बांठिया ने सहयोग दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like