GMCH STORIES

सर्व समाज से शांति व्यवस्था में सहयोगी बनने की अपील

( Read 9137 Times)

29 Mar 18
Share |
Print This Page
बून्दी में विभिन्न पर्व उत्सवों के दौरान शांति एवं सौहाद्र्र कायम रखने की दिशा में बुधवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर माहौल शांतिपूर्ण एवं सहज बनाने में सहयोग की अपील की। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि सभी के सहयोग से समरसता का माहौल शीघ्र बनेगा तथा बून्दी में सौहाद्र्र की समृद्ध परम्परा कायम रहेगी।
महावीर जयन्ती पर पूर्ववत रहेगा जुलूस का मार्ग जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि गुरुवार को निकाले जाने वाले महावीर जयन्ती का जुलूस मार्ग पूर्ववत रहेगा। जुलूस के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने केे व्यापक बन्दोबस्त किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकेगा। अशांति फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। विभिन्न पक्षों से चले वार्ताओं के दौर जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वार्ताएं हुईं। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार , जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त कलक्टर नरेश मालव, अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग ममता तिवाडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुगल किशोर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, उपखण्ड अधिकारी दिवांशु शर्मा, उपाधीक्षक समदर सिंह ने दोनों पक्षों से बातचीत कर हालात की समीक्षा की और भाईचारा एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाने की दिशा में समन्वय रखते हुए प्रयास करने की अपील की। दोनों पक्षों ने विश्वास दिलाया कि सकारात्मक भूमिका के साथ वे जिला प्रशासन के सहयोगी बनेंगे। दोनों पक्षों के साथ हुई अलग-अलग बातचीत में जो मुद्दे सामने निकल कर आए, उन पर अमल करते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। साथ ही दोनों पक्षों से अपील की गई कि वे अफवाहें तथा अशांति फैलाने वाले तत्वों पर निगरानी रखें तथा समझाइश से सहयोगपूर्ण माहौल के लिए प्रेरित करें। मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में भी सकारात्मक रुख रखते हुए शांति एवं सौहाद्र्र बनाने की दिशा में कार्य करने का अनुरोध किया गया। सोशियल मीडिया पर नहीं फैलाएं अफवाहें जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि सोशियल मीडिया के माध्यम से अशांति और भय का वातावरण बनाने वाले तत्वों की भी पहचान की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल से सोशियल मीडिया संदेशों की जानकारी लेकर इन्हें फैलाने वाले तत्वों को भी चिह्नित किया जा रहा है
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like