GMCH STORIES

एक लाख करोड़ रपए के पार पहुंची जनधन खातों में जमा राशि

( Read 4456 Times)

11 Jul 19
Share |
Print This Page
एक लाख करोड़ रपए के पार पहुंची जनधन खातों में जमा राशि

जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि एक लाख करोड़ रपए के आंकड़े को पार कर गई है। मोदी सरकार ने पांच साल पहले इस योजना की शुरुआत की थी।वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक तीन जुलाई की स्थिति के अनुसार 36.06 करोड़ खातों में 1,00,495.94 करोड़ रपए थे। जनधन लाभार्थियों के खातों में जमा राशि निरंतर बढ़ रही है। इससे पहले छह जून को इन खातों में यह राशि 99,649.84 करोड़ रपए तथा उससे एक सप्ताह पहले 99,232.71 करोड़ रपए थी। प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी। इसका मकसद देश के उन लोगों को बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराना है जो इससे वंचित थे।पीएमजेडीवाई के तहत खोला गया खाता मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता है। इसके साथ रुपे डेबिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like