GMCH STORIES

विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण जीता दुती ने

( Read 4481 Times)

11 Jul 19
Share |
Print This Page
विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण जीता दुती ने

नपोली । राष्ट्रीय रिकार्डधारी दुती चंद विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इन खेलों में अव्वल रहने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गई। तेईस बरस की दुती ने 11.32 सेकेंड का समय निकालकर रेस जीती। चौथी लेन में दौड़ते हुए दुती आठ खिलाड़ियों में पहले नंबर पर रही। स्विट्जरलैंड की डेल पोंटे (11.33 सेकेंड) दूसरे स्थान पर रही। जर्मनी की लिसा क्वायी ने कांस्य पदक जीता।ओडिशा की दुती नियंतण्र स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास के बाद दूसरी भारतीय एथलीट बन गई। हिमा ने पिछले साल विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर में पीला तमगा जीता था। दुती ने एशियाई खेल 2018 में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीता था। वह यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई। उनसे पहले इंदरजीत सिंह ने 2015 में पुरु षों के शाटपुट में स्वर्ण जीता था।हाल ही में समलैं¨गक रिश्ते में होने की बात कबूल करने वाली दुती ने जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे नीचे गिराने की कोशिश करो लेकिन मैं मजबूती से वापसी करूंगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like