GMCH STORIES

बेल्जियम ने तोड़ा भारत का स्वर्णिम सपना, कांसे की उम्मीद बरकरार

( Read 8817 Times)

04 Aug 21
Share |
Print This Page

बेल्जियम ने तोड़ा भारत का स्वर्णिम सपना, कांसे की उम्मीद बरकरार

तोक्यो, भारतीय पुरूष हॉकी टीम का 41 साल बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना मंगलवार को यहां बेल्जियम के हाथों अंतिम चार में 2-5 से करारी हार के साथ टूट गया लेकिन तोक्यो खेलों में टीम अब भी कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुईं है जिसके लिये उसका सामना जर्मनी से होगा।

भारतीय टीम एक समय बढ़त पर थी लेकिन अंतिम 11 मिनट में तीन गोल गंवाने और अलेक्सांद्र हैंड्रिक्स (19वें, 49वें और 53वें मिनट) की हैट्रिक उस पर भारी पड़ गयी।

विश्व चैंपियन बेल्जियम की तरफ से हैंड्रिक्स के अलावा लोइक फैनी लयपर्ट (दूसरे) और जॉन जॉन डोहमेन (60वें मिनट) ने भी गोल किये। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने सातवें और मनदीप सिंह ने आठवें मिनट में गोल किये थे।

बेल्जियम रियो ओलंपिक का रजत पदक विजेता है और उसने इस तरह से लगातार दूसरी बार ओलंपिक फाइनल में जगह बनायी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like