GMCH STORIES

जीतो गेम्स-२०१८ का आगाज

( Read 21709 Times)

15 Apr 18
Share |
Print This Page
जीतो गेम्स-२०१८ का आगाज उदयपुर, तीन दिवसीय जीतो गेम्स २०१८ का भव्य आगाज शुक्रवार शाम लव कुश स्टेडियम में हुआ। राष्ट्र गान के साथ जीतो चीफ सेक्रेटरी राजकुमार फत्तावत ने जीतो गेम्स के शुभारंभ की घोषणा की। इसी के साथ आज बैडमिंटन, चेस के गेम्स की शुरआत हुई ! जीतो गेम्स में लगभग ६०० लोग भाग ले रहे हैं। उदघाटन के अवसर पर मनीष गलुण्डिया, संजय भण्डारी, अभिषेक संचेती, राजेश भादविया, राहुल हरण, योगेश पोखरना, सुनीता भण्डारी व् प्रवीण कोठारी उपस्थित थे। गेम्स तीन लगातार दिन तक चलेंगे।
बैडमिंटन के अण्डर १२ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों में अर्हम शोभावत, चिन्मय जैन, आदित्य मेहता, प्रेरक सरूपरिया, श्लोक चावत, वंश मोटावत, शौर्य मेहता, कविश सिंघवी शामिल थे। अण्डर १२ गर्ल्स में पहुंचने वालों में श्रेया पामेचा ने आशी मेहता व् रिद्धि तलेसरा ने नव्या बया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अण्डर १५ के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों में अर्क जैन, चिन्मय जैन, संयम कोठारी, निहाल जैन, जय पटवा, रोषित चतुर, पराग पोरवाल, लक्ष्य चावत शामिल थे। अण्डर १५ गर्ल्स में सेमीफाइनल में पहुंची लडकियां गर्विता पामेचा, पूर्वा सामर, आशी जैन, ऐशना शोभावत हैं।
अण्डर १७ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अर्क जैन, संयम कोठारी, गीतेश चित्तोडा, जगवीर जैन, अथर्व चित्तोडा, आर्यन ओकावत, राज पटवा, अक्षत मेहता तथा अण्डर १७ गर्ल्स में सेमीफाइनल में ऐशना शोभावत, फाल्गुनी सामर, प्रियल हरकावत, झील जैन शामिल रहे।
अण्डर १९ क्वार्टर फाइनल में हर्ष चपलोत, संयम कोठारी, लक्ष्य बाबेल, आयुष सराफ, रचित सिंघवी, मनन गांधी, जगवीर जैन, मेहुल चेलावत तथा अण्डर १९ गर्ल्स फाइनल में ऐशना शोभावत, शिमोना गांधी पहुंच गई।
बिलो ३६ लेडिज में अलका जैन, वर्षा लोढा, प्रोक्सी गांधी, मीनाक्षी जैन
बिलो ३६ जेन्ट्स में सेमीफाइनल में विजय दलाल व् वैभव दलाल, अंकुर सिंघवी व् आशीष जैन, नमन जैन व् भावित जैन, निखिल नलवाया व पवन चावत पहुंच गए।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like