GMCH STORIES

रचा इतिहास, द. अफ्रीका में सीरीज जीती

( Read 4711 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
पोर्ट एलिजाबेथ ओपनर रोहित शर्मा के शानदार शतक के बाद कुलदीप यादव की अगुआई में गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेजबान टीम को पांचवें वन डे मैच में 73 रन से हराकर दक्षिण में पहली बार सीरीज जीत कर इतिहास रच डाला। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 274 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ओपनर हाशिम अमला (71), मार्करम (32), डेविड मिलर (36) और क्लासन (39) की पारियों की बदौलत 42.2 ओवर में 201 रन ही बना सकी। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 57 रन देकर चार, युजवेंद्र चहल ने 43 रन देकर दो, हार्दिक पांड्या ने 30 रन देकर दो जबकि जसप्रीत बुमराह ने 22 रन देकर एक विकेट झटका। इससे पहले ओपनर रोहित शर्मा ने फार्म में वापसी करते हुए शतक जड़ा। रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 126 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 115 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान विराट कोहली (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 और श्रेयस अय्यर (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (51 रन पर चार विकेट) ने अंतिम ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को जोरदार वापसी दिलाई जिससे भारतीय टीम अंतिम आठ ओवर में 38 रन ही जुटा सकी। रोहित का यह दक्षिण अफ्रीका में वन डे मैचों में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यहां खेले 12 मैचों में उनका शीर्ष स्कोर 23 रन था जो उन्होंने जनवरी 2011 में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था। सेंट जॉर्ज पार्क पर भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले पांच मैचों में भारतीय टीम कभी यहां 200 रन के आंकड़े को नहीं छू पाई थी और उसका सर्वोच्च स्कोर नौ विकेट पर 179 रन था जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 1997 को बनाया। सीरीज में 3-1 से आगे चल रहे भारत को इस मैदान पर पहली जीत का इंतजार है और अगर टीम जीत दर्ज करती है तो दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत लेगी। भारत ने इस मैदान पर अब तक खेले पांचों मैच गंवाए है
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like