GMCH STORIES

पंजाब ने ओडिशा को 86 रन से हराया

( Read 6905 Times)

09 Feb 18
Share |
Print This Page
गुरकीरत सिंह के नाबाद शतक के बाद बंिरंदर सरन और मनप्रीत गोनी की उम्दा गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी वन डे क्रि केट टूर्नामेंट में ओडिशा को 86 रन से हराया। पंजाब ने कम स्कोर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 225 रन बनाए। गुरकीरत ने 123 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। जवाब में ओडिशा की टीम 41 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई। उसके सिर्फ पांच बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। बड़ौदा ने हरियाणा को हरायाबेंगलुरू। विष्णु सोलंकी के कॅरियर के पहले अर्धशतक के दम पर बड़ौदा ने ग्रुप ए मैच में हरियाणा को 51 रन से हराया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे बड़ौदा ने आठवें नंबर पर उतरे सोलंकी के 67 और कप्तान दीपक हुड्डा के 46 रन से नौ विकेट पर 250 रन बनाए। जवाब में हरियाणा की टीम 45 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। गोवा ने राजस्थान को हरायाचेन्नई। निचले क्रम के बल्लेबाजों सुयश प्रभुदेसाई और दर्शन मिसल के बीच छठे विकेट की 89 रन की साझेदारी की मदद से गोवा ने ग्रुप सी के रोमांचक मैच में राजस्थान को एक गेंद बाकी रहते तीन विकेट से हराया। राजस्थान ने आठ विकेट पर 266 रन बनाए। झारखंड ने सेना को पांच विकेट से हरायासकिंदराबाद। कप्तान इशान किशन के शतक की मदद से झारखंड ने ग्रुप डी मैच में सेना पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की। सेना के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने इशान की 75 गेंद में 13 चौकों और चार छक्कों से 106 रन की पारी और सौरभ तिवारी (56) के साथ तीसरे विकेट की 139 रन की साझेदारी से 115 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 203 रन बनाकर जीत दर्ज की
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like