GMCH STORIES

17वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता 5 नवंबर से

( Read 18819 Times)

18 Oct 17
Share |
Print This Page
नारायण सेवा संस्थान, भारतीय पैरालिम्पिक कमेटी, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
उदयपुर। भारतीय पैरालिम्पिक कमेटी, नारायण सेवा संस्थान, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 7 नवम्बर तक महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल पर 17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर मायने में ऐतिहासिक होगी। झीलों की नगरी में पहली बार पैरालिंपिक तैराकी प्रतिभाओं में हौसलों से लबरेज नामी पैरालिंपिक स्विमिंग खिलाडी भाग लेंगे। ऐसे में हर इवेंट को देखने का अवसर शहरवासियों के लिए दुर्लभ और सुखद आश्चर्य वाला होगा। इस चैम्पियनशिप में 26 राज्यों से लगभग 4॰॰ तैराक ( 275 पुरुष व 125 महिलाएं ) भाग लेंगी। तैराकी के इस राष्ट्रीय महाकुंभ को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें स्वागत समिति, आवास, वाहन, भोजन, प्रोटोकॉल, टट, पेयजल, विद्युत, सफाई, प्राथमिक उपचार आदि समितियां प्रमुख हैं। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक कैलाश मानव, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, उपाघ्यक्ष जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला, सचिव दिनेश उपाध्याय, तकनीकी निदेशक डॉ. वी.के. डबास, तकनीकी सचिव महेश पालीवाल होंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि तैराक बस, ट्रेन व वायु मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेण्ड व एरोड्रम पर उनकी सहायता के लिए कार्यकर्ता व्हील चेयर सहित मौजूद रहेंगे। आयोजन स्थल तरणताल एवं तैराकों के आवास बेरियरर्स फ्री होंगे। राष्ट्रीय तैराकी पैरा लिंपिक चैम्पियनशिप राजस्थान में दूसरी बार और उदयपुर मे पहली बार आयोजित की जा रही है।
चैम्पियनशिप के तकनीकी निदेशक डॉ. वी.के. डबास ने बताया कि देश के निष्णात 5॰ कोच व 3॰ तकनीकी अधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उदयपुर पहुंचेंगे। चैम्पियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में 36॰ तैराकी स्पर्धाएं होंगी। सीनियर वर्ग ( 19 वर्ष या उससे अधिक) जूनियर वर्ग (15-18 वर्ष आयु वर्ग) सब जूनियर ( 1॰ से 14 वर्ष आयु वर्ग) तथा शारीरिक रुप से दिव्यांग श्रेणी में (एस 1- एस 1॰ ) कुल 1॰ दिव्यांग वर्ग , नेत्रहीन श्रेणी में (एस 11 - एस 12 ) दो वर्ग होंगे जबकि मानसिक दिव्यांग श्रेणी में एस 14 वर्ग होगा। प्रतियोगिता मानक अन्तर्राष्ट्रीय तैराकी नियमों के आधार पर होगी जिसमें भारत में पहली बार सही समय व दूरी के मानक मापन के लिए ऑटोमेटिक ऑफिशिएटिंग इक्विपमेंट ( एओपी) का उपयोग किया जाएगा।
भारतीय पैरालिंपिक कमेटी के सीईओ कैप्टन एस.शमशाद ने बताया कि चैम्पियनशिप में अखिल भारतीय, अन्तर्राष्ट्रीय तैराक, अर्जुन पुरस्कार विजेता व राज्यस्तरीय स्पर्धाओं के विजेता तैराक भी भाग लेंगे। चैम्पियनशिप के रेफरी बैंगलुरु के एस.आर सिंधिया व करनाल ( हरियाणा) के कंवलजीत सिंह होंगे। टीम चैम्पियनशिप ट्राफी ( मास्टर खेमचंद मेमोरियल ट्राफी) उस राज्य को प्रदान की जाएगी जो सर्वाधिक मैडल / अंक हासिल करेगा। तीनों आयु वर्ग के महिला-पुरुष वर्ग में से 6 सर्वश्रेष्ठ तैराक चुने जाएंगे। तरणताल पर तैराकों को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीं।
आयोजन समिति के तकनीकी सचिव महेश पालीवाल ने बताया कि सभी टीमें 4 नवम्बर अपराह्व तक उदयपुर पहुंच जाएंगी। उसी दिन सभी तैराकों का वर्गीकरण करने के साथ ही 4.3॰ बजे महाराणा प्रताप खेलगांव के तरणताल पर टीम प्रबंधकों व प्रशिक्षकों की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली व सचिव रामनिवास मेहता ने णताल में आधारभूत सुविधाएं नगर विकास प्रन्यास द्वारा उपलब्ध करवाई हैं। तरणताल की तकनीकी खामियों स्टार्टिंग ब्लाक्स की उंचाई को ठीक कर नए स्टार्टिंग ब्लाक्स मापदण्ड में अनुसार लगाए जा रहे ह। तरणताल के रंग रोगन का कार्य भी करवाया जा रहा है। इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के विष्णु शर्मा हितैषी, दीपक मेनारिया, दल्लाराम पटेल, रोहित तिवारी आदि मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह में नामी हस्तियां करेंगी शिरकत ः
5 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तरणताल प्रांगण में होने वाली चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, खेल राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर सहित खेल से जुडी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। चैम्पियनशिप का समापन समारोह 7 नवम्बर शाम 5 बजे होगा। अगले दिन 8 नवम्बर को टीमें अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना होंगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like