GMCH STORIES

राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज से

( Read 10774 Times)

15 Jun 19
Share |
Print This Page
राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज से

चित्तोरगढ चैस एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 14 जून को निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किला रोड पर स्थित पुरुषार्थी विद्यालय में किया गया | रेखा चौधरी ने बताया की कार्यशाला, ऑर्बिटर निरुपमा पुरोहित एवं सी पी जोशी द्वारा ली गई, जिसमे शतरंज सम्बंधित जानकारी, चालो को चलने का तरीका बताया | इसमें कई प्रतियोगियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा नवीन पंजीकरण भी कराये गए |

इसके पश्चात् हुई आयोजन समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई | अध्यक्ष जयश भटनागर ने बताया की प्रतियोगिता का उद्धघाटन सुबह 9 .30 बजे प्रतियोगिता स्थल सेंट्रल अकादमी स्कूल में होगा. शनिवार को 4 राउंड खेले जायेंगे | सभी राउंड फीडे स्विस पद्धति से खेले जायेंगे तथा प्रतियोगियों को 6 राउंड खेलने होंगे जिसमे अंको के अनुसार विजेताओं का चयन होगा | इसके अलावा अंडर 9, 11, 13 एवं 15 प्रत्येक केटेगरी में बॉयज और गर्ल्स में 4 - 4 प्राइज़ेस भी दिए जायेंगे | सीकर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़ , भीलवाड़ा, टोंक, जालोर आदि कई जिलों से पंजीकरण हो चूका है |

एसोसिएशन के प्रवीण सोनी ने बताया की प्रतियोगियों के उत्साह को देखते हुए पंजीकरण 15 तारीख को प्रातः 9.30 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर हो पाएंगे | चीफ ऑर्बिटर राजेंद्र तेली ( अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक ) के अनुसार उदयपुर से 5 सदस्यीय निर्णयको की टीम भी आएगी | इसी के साथ भीलवाड़ा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उद्घाटन में सम्मिलित होंगे |

सचिव कमलेश चौधरी के अनुसार निम्बाहेड़ा एवं बड़ी सादड़ी से 20 सदस्यीय दल के आने की स्वीकृति मिल गई है | इस अवसर पर अजय त्रिपाठी , यश पोखरना, वी पी सिंह चुण्डावत आदि सदस्य उपस्थित थे |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like