GMCH STORIES

पालनपुर-फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

( Read 13019 Times)

24 Apr 20
Share |
Print This Page
पालनपुर-फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

श्रीगंगानगर, रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु पालनपुर-फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियांे, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी सख्या 00943 पालनपुर-फतुहा पार्सल स्पेशल रेलसेवा 25 अप्रैल 2020 को पालनपुर से 23.30 बजे रवाना होकर 26 अप्रैल 2020 को 01.50 बजे फतुहा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 00944 फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा 27 अप्रैल 2020 को फतुहा से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर 28 अप्रैल 2020 को सायं 5.15 बजे पालनपुर पहुॅचेगी। रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।
-------------
वास्को डि गामा-कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग कम्पनी (पानीपत)-वास्को डि गामा पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर, होगी संचालित
 रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवष्यक सामग्री के परिवहन हेतु वास्को डि गामा-कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत)-वास्को डि गामा पार्सल स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियांे, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी सख्या 00695 वास्को डि गामा-कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत) पार्सल स्पेषल रेलसेवा 24 अप्रैल 2020 को वास्को डि गामा से रात्रि 9 बजे रवाना होकर 26 अप्रैल 2020 को प्रातः 10.30 बजे कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 00696 कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत)-वास्को डि गामा पार्सल स्पेशल रेलसेवा 26 अप्रैल 2020 को कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत) से सायं 6.40 बजे रवाना होकर 28 अप्रैल 2020 को प्रातः 9.55 बजे पालनपुर पहुॅचेगी। रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like