GMCH STORIES

लिंच-सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

( Read 15692 Times)

08 Apr 20
Share |
Print This Page
लिंच-सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

श्रीगंगानगर, रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु लिंच-सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की देश में आपूर्ति हेतु उपयोगी होगी, साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियों के लिये भी उपयोगी साबित होगी। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियों, राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार लिंच-सालचापरा पार्सल स्पेशल रेलसेवा 9 अप्रैल 2020 को लिंच से सायं 6 बजे रवाना होकर पालनपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, सोनपुर, कटिहार, न्य जलपाईगुड्डी, न्यू गौहावटी होते हुए 12 अप्रैल 2020 को सायं 7 बजे सालचपरा पहुंचेगी। 
इसी प्रकार सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रैल 2020 को सालचापरा से 7 बजे रवाना होकर 16 अप्रैल 2020 को 8 बजे लिंच पहुंचेगी। रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like