GMCH STORIES

राजसमंद -पेयजल के लिए ४९९.८१ लाख रू. की मिली स्वीकृति

( Read 7413 Times)

19 Nov 17
Share |
Print This Page
राजसमंद उच्च व तकनीकी षिक्षा मंत्री एवं राजसमंद विधायक किरण माहेष्वरी कि अनुषंशा से राजसमंद षहरी जल योजना प्रथम चरण के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा ४९९.८१ लाख रूपये का बजट स्वीकृत हुआ है। स्वीकृत बजट के तहत पेयजल के लिए विभिन्न विकास कार्य होंगे।
भाजपा मीडिया जिला प्रमुख व प्रवक्ता किषोर गुर्जर ने बताया कि उच्च षिक्षा मंत्री किरण माहेष्वरी द्वारा राजसमंद षहरी पेयजल योजनान्तर्गत पूर्व मे भेजे गये प्रस्तावो को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार ने जलदाय विभाग को आदेष जारी किया जिस पर विभाग ने उक्त कार्य के लिए ४९९.८१ लाख रूपये की प्रषासनीक व वित्तिय स्वीकृति जारी की है, स्वीकृत बजट मे पेयजल के विभिन्न विकास कार्य होंगे जिसमे प्रथम चरण के तहत राजनगर मे वितरण पाईप लाईन सुधार हैतु ८४८५ मीटर पाईप लाईन बिछाना प्रस्तावित है। राजनगर मे ही नायकवाडी स्थित ५३ वर्श पुरानी पत्थर से निर्मित ६.५० लाख लीटर क्षमता की जर्जर हो चुकी टंकी के स्थान पर आरसीसी की नई टंकी १२ लाख लीटर क्षमता की बनानी प्रस्तावित है, इस टंकी को भरने हैतु १.५० लाख लीटर क्षमता की सीडब्ल्यूआर व पाईप मषीनरी का प्रावधान भी लिया गया है। इसके अतिरिक्त कांकरोली एवं राजनगर मे विभिन्न स्थानो पर सुधार हैतु कुल १२९६५ मीटर पाईप लाईन उपरोक्त कार्य के अतिरिक्त बिछाने का कार्य भी किया जाएगा। बजट मे झील इनटेक, साधनाषिखर फिल्टर प्लाण्ट, नौ चौकी पम्प हाऊस व द्वारका नगर पम्प हाऊस पर विभागीय ट्रान्सफार्मर के खराब होने कि स्थिति मे जलापूर्ति बाधित नही हो इसके लिए इन चारो स्थानो पर एक एक नया स्टेण्ड बाई ट्रान्सफार्मर का प्रावधान लिया गया है। इसके अतिरिक्त एलम (फीटकडी), ब्लीचींग पाऊडर के सुरक्षित भण्डारण के लिए केमिकल स्टोर कमरे बनाने का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री किरण माहेष्वरी ने कहा उक्त स्वीकृत कार्यो से राजसमंद षहर मे पेयजल सप्लाई एवं इसके लिए आवष्यक आधारभूत सुविधा सुद्ढ होंगी, वही आगे और प्रयास कर पेयजल सुविधा मे विस्तार एवं सुधार लाने के प्रयास जारी रहेंगे।
भाजपाईयो ने जताया वसुन्धरा सरकार का आभार - राजसमंद षहरी जल योजनान्तर्गत मिली ४९९.८१ लाख रूपये बजट कि स्वीकृति पर स्थानीय भाजपाईयो ने हर्श व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, उच्च षिक्षा मंत्री किरण माहेष्वरी व जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल का आभार जताया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भंवर लाल षर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाष काबरा, जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, जिला कोशाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, सभापति सुरेष पालीवाल, उप सभापति अर्जुन मेवाडा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीष पालीवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री पुश्पा पालीवाल, पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, पूर्व चैयरमेन दिनेष पालीवाल नगर महामंत्री गिरिराज कुमावत, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिनेष कुमावत, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनीता पालीवाल सभी पार्शद व कार्यकर्ताओ ने खुषी जाहिर कर आभार जताया है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like