विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक

( 532 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 14:11

विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की बैठक

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को उदयपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ बैठकें आयोजित की गईं।
गोगुन्दा, सायरा, कानोड़, कुराबड़, भिंडर, वल्लभनगर सहित अन्य स्थानों पर बैठकों में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया, नए मतदाता जोड़ने, मृतकों एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन सहित सूची के शुद्धीकरण से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी। वहीं, ग्रामीण सेवा शिविरों में भी एसआईआर हेल्प डेस्क लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ स्तर पर सक्रिय सहयोग का आग्रह किया गया ताकि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके और कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे। सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में उपस्थित रहकर मतदाताओं की सहायता करने के निर्देश दिए।
बैठकों में निर्वाचन विभाग के अधिकारी, बीएलओ और विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.