गाँव की थीम पर नव्या माहेश्वरी क्लब द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

( 425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 13:11

गाँव की थीम पर नव्या माहेश्वरी क्लब द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित


उदयपुर। नव्या माहेश्वरी क्लब द्वारा सदस्यों के लिए गाँव की थीम पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चारों ओर नव्या पुर रंगों की बहार दिखाई दी। क्लब की अध्यक्षा किरण अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी महिलाएँ विभिन्न गाँवों की गोरीयों के पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आईं और मंच पर एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चारपाईगढ़ समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस विजेता समूह में सारिका  छापरवाल, मीनाक्षी गग्गर, अर्चा सोमानी और चंदा पलोड़ शामिल थीं। गाँव के गानों और पारंपरिक लोकनृत्यों के माहौल में सभी “गाँव की गोरीयों” ने खूब धूम मचाई और कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभा काबरा, रेखा मोदी, अनीता मुंदड़ा, चैताली मुंदड़ा और प्रिया गुप्ता ने कुशलता से किया। इस अवसर पर अंकिता मंत्री, चित्रा, पलक, निधि, आयुषी, अंजली, स्वाति सहित अनेक सदस्याएँ उपस्थित रहीं और कार्यक्रम का आनंद उठाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.