70 दिनों में 25 किलो वजन कम करके बेरियाट्रिक केयर में नया कीर्तिमान किया स्थापित

( 510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 13:11

पारस हेल्थ उदयपुर ने 70 दिनों में 25 किलो वजन कम करके बेरियाट्रिक केयर में नया कीर्तिमान किया स्थापित

70 दिनों में 25 किलो वजन कम करके बेरियाट्रिक केयर में नया कीर्तिमान किया स्थापित

उदयपुर : एक शानदार मेडिकल उपलब्धि हासिल करते हुए पारस हेल्थ उदयपुर ने राजस्थान के बांसवाड़ा की 33 वर्षीय महिला में सफल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी (एसजी) के बाद 70 दिनों के भीतर 25 किलोग्राम वजन कम किया। एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक और बैरिएट्रिक सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ. अभिषेक व्यास के नेतृत्व में यह प्रक्रिया हुई। यह सफलता दर्शाती है कि कैसे समय पर मेडिकल हस्तक्षेप मोटापे और इससे जुड़ी जटिलताओं का असरदार तरीके से इलाज कर सकता है। मरीज़ का शुरुआती वज़न 108 किलोग्राम था। वह इनफर्टिलिटी, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिज़ीज़ (PCOD) और बार-बार असफल आईवीएफ प्रयासों समेत कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी। उसके वज़न ने उनके शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित किया था। इससे उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी मुश्किल हो गई थी। उनकी हालत में सुधार लाने के लिए डॉ. व्यास ने न्यूनतम इनवेसिव स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी की। इससे मरीज के पेट का आकार कम हो गया। इस वजह से भूख को नियंत्रित करने, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और निरंतर वजन घटाने में मदद मिली। अभिषेक व्यास, कंसल्टेंट- एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक & बेरियाट्रिक सर्जरी, पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, "इस महिला मरीज़ की वजन कम करने की यात्रा कई लोगों के अनुभवों को दर्शाती है। बार-बार वज़न बढ़ना और ठीक होने के असफल प्रयास से बहुत से लोग गुज़रते हैं। इस केस में एक टार्गेटेड सर्जिकल पद्धति और एक पर्सनालाइज्ड पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल योजना के ज़रिए महिला ने न केवल वज़न कम किया, बल्कि अपनी ऊर्जा, हार्मोनल संतुलन और आत्मविश्वास में भी उल्लेखनीय सुधार किया। उनका केस इस बात की पुष्टि करता है कि मोटापा एक ऐसी मेडिकल स्थिति है जिसे सही इलाज से प्रभावी ढंग से ठीक किया जा सकता है।"

डॉ प्रसून कुमार, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, "पारस हेल्थ में हम मोटापे के दृष्टिकोण को बदलना चाहते हैं। मोटापा कोई उम्रकैद की सजा नहीं है, बल्कि इसका इलाज संभव है। यह सफल केस हमारे एडवांस्ड, दयालु और सबूत आधारित देखभाल प्रदान करने के समर्पण को दर्शाता है क्योंकि इसी दृष्टिकोण के तहत लोग अपनी सेहत स्वस्थ रख सकते हैं और एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।" मरीज में आया यह बदलाव दिखाता है कि बैरियाट्रिक सर्जरी से फर्टिलिटी बेहतर होती है, PCOD में सुधार आता है, और जीवन की गुणवत्ता अच्छी होती है। यह केस यह भी दिखाता है कि मोटापा कोई व्यक्तिगत कमजोरी नहीं, बल्कि एक स्वास्थ्य समस्या है और इसका इलाज एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए। पारस हेल्थ उदयपुर, एक्सपर्ट मेडिकल टीमों द्वारा अत्याधुनिक उपचार विकल्पों और व्यापक पोस्ट-सर्जिकल देखभाल की पेशकश करते हुए बेरियाट्रिक और मेटाबोलिक सर्जरी में अग्रणी बना हुआ है। यह संस्थान राजस्थान और उसके बाहर वैज्ञानिक रूप से सिद्ध वज़न घटाने के इलाजों के बारे में जागरूकता और पहुँच को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.