’विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026’

( 613 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 09:11

’मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियोजित 1,00,735 बूथ लेवल एजेंट भी कर रहे हैं सहयोग’
’मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अपील, भरा हुआ गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को शीघ्र जमा कराएं’

उदयपुर/जयपुर।
प्रदेश में मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम यानि एसआईआर के तहत 199 विधानसभा क्षेत्रों में 52,222 बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य प्रारंभ कर चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में अंता विधानसभा क्षेत्र को छोडते हुए कुल 52,222 बूथों के लिए 5407 सुपरवाईजर भी इनकी सहायतार्थ कार्य कर रहे हैं। 854 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ-साथ एसआईआर गतिविधि के चलते भारत निर्वाचन आयोग से 119 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी नोटिफाइड करा दिया गया है। इस तरह से अब राज्य में कुल 973 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसआईआर के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इनके साथ ही 199 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 41 उप जिला निर्वाचन अधिकारी, 10 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं 41 जिला निर्वाचन अधिकारी सहित वृहद प्रशासनिक तंत्र सतर्कता के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगा हुआ है। जिससे समयबद्ध पूर्ण की जाने वाली इस गतिविधि को मतदाताओं की सहुलियत के अनुसार पूरा किया जा सके।

’वॉलन्टीयर्स एवं हेल्पडेस्क कार्मिक भी जुटे एसआईआर में’
श्री महाजन ने बताया कि मतदाताओं की सहायता हेतु बीएलओ के साथ-साथ प्रत्येक बूथ पर वॉलन्टीयर्स भी लगाए गए हैं, जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, राजीविका सखी, एएनएम, साक्षरता प्रेरक, ग्राम पंचायत के कार्मिक, एनएसएस, एनसीसी के छात्र छात्राओं को सम्मिलित किया गया है। इनके लिए आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ये गणना चरण के दौरान मतदाताओं की मैपिंग करने, बीएलओ विजिट की सूचना देने एवं गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग देने का कार्य तत्परता से कर सके।  
’राजनैतिक दलों का भी मिल रहा है सहयोग-’
श्री महाजन ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट यानि बीएलए-1 एवं बीएलए-2 भी एसआईआर कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक भारतीय जनता पार्टी के 47555, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 51193, बहुजन समाज पार्टी के 104, सीपीआईएम के 675, आम आदमी पार्टी के 91, आरएलपी के 110 और भारत आदिवासी पार्टी के 1007 को शामिल करते हुए कुल 1,00,735 बूथ लेवल एजेंट नियोजित किए जा चुके हैं, जिससे आम जन के बीच विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए जागरूकता लाने में सहयोग प्राप्त हो रहा है। राज्य में निर्वाचन विभाग द्वारा इनका आमुखीकरण कार्यक्रम भी जारी है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने राज्य के मतदाताओं से अपील की है कि हर योग्य मतदाता 4 दिसंबर तक अपनी एक नवीनतम रंगीन फोटो एवं आवश्यक सूचनाओं के साथ भरा हुआ गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा करा कर स्वच्छ एवं सही मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें एवं लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.