जेके टायर द्वारा भारत की पहली‘टायर बफिंग और ग्राइंडिंग मशीन’ का उद्घाटन

( 1198 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 09:11

जेके टायर द्वारा भारत की पहली‘टायर बफिंग और ग्राइंडिंग मशीन’ का उद्घाटन

उदयपुर : टायर उद्योग में नवाचार की दिशा में अग्रणी कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज़ ने  नैट्रैक्स, पिथमपुर में भारत की पहली सटीक ‘टायर बफिंग और ग्राइंडिंग मशीन’ (वेट ग्रिप ऑन वॉर्नटायर) का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन देश में घिसे हुए टायरों के प्रदर्शन मूल्यांकन में आत्मनिर्भरता हासिल करने और टायर सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में एकमहत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन समारोह में जेके टायर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया, नैट्रैक्स के निदेशक डॉ. मनीष जायसवाल तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
यह तकनीकी रूप से उन्नत मशीन  ईसीई आर117 नियमन के अनुरूप है, जिसके तहत टायर की वेट ब्रेकिंग क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है जब उसका ट्रेड डेप्थ कानूनी सीमा (1.6 मिमी) के करीब होता है। यह मशीन सी1  (पैसेंजर कार), सी2 (लाइट कमर्शियल), और सी3 (हेवीट्रक/बस) श्रेणियों के घिसे हुए टायर नमूनों की तैयारी में मदद करेगी ताकि नाट्रैक्समें डब्लूजीडब्लूटी परीक्षण किया जा सके। इससे सभी वाहन श्रेणियों में व्यापक सुरक्षा परीक्षण संभव होगा।
जेके टायर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि  “नैट्रैक्स में प्रिसिजन टायर बफिंग और ग्राइंडिंग मशीन (वेट ग्रिप ऑन वॉर्न टायर) के उद्घाटन के साथ, जेके टायर ने भारत में टायर परीक्षण और सुरक्षा नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह हमारे नवाचार, तकनीकी नेतृत्व और आधुनिक इंजीनियरिंग के माध्यम से वाहन सुरक्षा को बेहतर बनाने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही विश्वस्तरीय परीक्षण अवसंरचना के निर्माण में हमारे योगदान को भी।”इस नई सुविधा से जेके टायर की मौजूदा परीक्षण संबंधी प्रक्रिया और सशक्त होगी, जिससे एकीकृत परीक्षण इको सिस्टम तैयार होगा जो होमोलॉगेशन (मानकीकरण) और नए उत्पाद विकास दोनों को समर्थन देगा। नैट्रैक्स, इंदौर के साथ 2017 से जुड़ी कंपनी अपने वाहनों के स्तर पर हैंडलिंग, ब्रेकिंग, वेट ग्रिप और नॉइज़ मूल्यांकन जैसे परीक्षणों के लिए इन उन्नत सुविधाओं का उपयोग कर रही है। जेके टायर ने नैट्रैक्स में दो कार्यशालाओं, कुशल तकनीकी टीम, और अत्याधुनिक उपकरणों—जैसे स्किड ट्रेलर, स्टीयरिंग रोबोट और नॉइज़ माप प्रणाली—के साथ समर्पित परीक्षण अवसंरचना भी विकसित की है, जिसे एक परीक्षण वाहन बेड़े का सहयोग प्राप्त है।तकनीकी उत्कृष्टता की मजबूत परंपरा के साथ, जेके टायर ने हमेशा टायर इंजीनियरिंग और प्रदर्शन मानकों को नई दिशा दी है। नई पीढ़ी के उत्पादों और परीक्षण क्षमताओं की शुरुआत से लेकर उद्योग स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहन देने तक, कंपनी की अनुसंधान और तकनीकी पहल ने भारत के ऑटोमोटिव क्षेत्र की प्रगति और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को लगातार सशक्त कियाहै।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.