राजस्थान के छात्रों के लिए मुफ्त एनएमएमएस और जेइइ/नीट कोचिंग, फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) के साथ राज्य सरकार का एमओयू

( 992 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Nov, 25 16:11

राजस्थान के छात्रों के लिए मुफ्त एनएमएमएस और जेइइ/नीट कोचिंग, फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) के साथ राज्य सरकार का एमओयू

उदयपुर : शिक्षा संस्थान फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त एनएमएमएस, फाउंडेशन तथा जेइइ/नीट परीक्षा तैयारी प्रदान करना है।
इस सहयोग के तहत, फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) आगामी दो वर्षों में लगभग 300 करोड़ मूल्य का डिजिटल शैक्षिक सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा, जो राज्य सरकार या छात्रों पर किसी भी प्रकार का वित्तीय भार डाले बिना प्रदान किया जाएगा। यह पहल विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवीस), स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल (एसवीजीएमस) और सरकारी विज्ञान विद्यालयों के छात्रों के लिए है, ताकि ग्रामीण एवं वंचित पृष्ठ भूमि से आने वाले विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षणिक तैयारी का अवसर मिल सके।
साझेदारी पर बोलते हुए अनुपमा जोरवाल, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर - समग्र शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, ने कहा, "राजस्थान सरकार राज्य के प्रत्येक छात्र के लिए मज़बूत शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेषकर ग्रामीण एवं सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के विद्यार्थियों के लिए। फिज़िक्सवाला (पीडब्ल्यू) के साथ यह साझेदारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उच्च शिक्षा तक समान पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.