67 वाँ आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2 नवम्बर से प्रारम्भ

( 831 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Nov, 25 15:11

प्रसार भारती और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 24 शहरों में होगा आयोजित

67 वाँ आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2 नवम्बर से प्रारम्भ

उदयपुर, प्रसार भारती और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 67वाँ आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2 से 29 नवंबर के बीच भारत के 24 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें अखिल भारतीय संगीत अनुष्ठान में हिंदुस्तानी, कर्नाटक, सुगम संगीत और लोक संगीत की प्रतिष्ठित संगीत प्रतिभाएं भाग लेंगी ।
उल्लेभखनीय है कि आकाशवाणी संगीत सम्मेलन की शुरुआत वर्ष 1954 में हुई थी। यह सम्मेलन एक तरफ जहां देश की स्थागपित संगीत प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, वहीं कई संगीत प्रतिभाएं इसी मंच से प्रसिद्ध  हुई है। संगीत और संस्कृति का यह समागम श्रोताओं को आनंद विभोर करता रहा है एवं इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की प्रतीक्षा हर वर्ष श्रोताओं को रहती है। कोविड-19 महामारी के संक्षिप्त अवरोध को छोड़ दें, तो यह संगीत यात्रा 1954 से अनवरत जारी है। आकाशवाणी संगीत सम्मेलन आमंत्रित श्रोताओ के समक्ष आयोजित किया जाता रहा है।
उप महानिदेशक राजेन्द्र नाहर ने बताया कि इसी श्रृंखला के तहत आगामी 8 नवंबर शनिवार को सांय 7.00 बजे से उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में आकाशवाणी संगीत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के उप महानिदेशक आकाशवाणी राजेंद्र नाहर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संगीत सम्मेलन में बंदिश बेंडिट वेब सीरिज के ‘गरज गरज’ फेम मोहम्मद अमान शास्त्रीय  गायन एवं डॉ. विजेंद्र गौतम गीत और गजल प्रस्तुत करेंगे।
श्री नाहर ने यह भी बताया कि इस संगीत सम्मेऔलन हेतु आमंत्रण पत्र किसी भी कार्य दिवस पर आकाशवाणी उदयपुर के मोहता पार्क स्थित कार्यालय से अपरान्हि 02.00 बजे से 05.00 बजे के दौरान प्राप्त किये जा सकते हैं । इस संपूर्ण श्रृंखला आयोजन की रिकॉर्डिंग आकाशवाणी और दूरदर्शन के साथ  प्रसार भारती के व्ज्ज्  ”ॅंअमे”  एवं अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर  26 दिसंबर 2025 से 23 जनवरी 2026  के दौरान रात्रि 10रू00 बजे से 11रू00 बजे तक प्रसारित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.