सरदार /150 यूनिटी मार्च का आयोजन 12 नवंबर को तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

( 638 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Nov, 25 15:11

सरदार /150 यूनिटी मार्च का आयोजन 12 नवंबर को तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

 देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सरदार/150 अभियान के अंतर्गत आगामी 12 नवंबर, बुधवार को शहर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम (शहर) जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, रूट मार्च, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता पर चर्चा की गई।

एडीएम ओझा ने यूनिटी मार्च के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपीं। इस अवसर पर यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। एडीएम ओझा ने बताया कि शहर में आयोजित होने वाला यूनिटी मार्च प्रातः 7 बजे टाउन हॉल से प्रारंभ होगा, जो शहीद स्मारक, बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत चौक, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक, देहली गेट होते हुए पुनः बापू बाजार से टाउन हॉल पर संपन्न होगा। बैठक में जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल सहित चिकित्सा, शिक्षा, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.