"एक स्वास्थ्य" पर जागरूकता रैली का आयोजन

( 1817 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Nov, 25 14:11

"एक स्वास्थ्य" पर जागरूकता रैली का आयोजन



गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के तत्वाधान में और भारतीय आयर्वितान अनुसंधान परिपद "के सहयोग से 'एक स्वास्थ्य' की अवधारणा पर एक जागरूकता रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस पहल का विषय था "एक विश्व, एक स्वास्थ्य - मानव, पशु और पर्यावरण कल्याण के लिए एकजुट"।





इस रैली को जीएमसीएच डीन डॉ. संगीता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन डॉ. मुकुल दीक्षित, विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में और कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ. अंशिका जैन के समन्वय में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।



 

 

 

 

डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. मेधा माथुर, डॉ. भागीराज चौधरी, डॉ. डी.आर. बेनीवाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. प्रखर, डॉ. विचित्रा, डॉ. हरलीन, डॉ. दिलशानो, डॉ. मोनिका, डॉ. चिन्मय, डॉ. अनुराधा और डॉ. पूर्णिमा जैसे कई संकाय सदस्य, एमबीबीएस छात्र और इंटर्न इस रैली में एकजुट हुए।
 

 

 

रैली गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश द्वार से शुरू हुई और शहर के माध्यम से आगे बढ़ी, जिससे काफी सार्वजनिक ध्यान आकर्षित हुआ। रैली का उद्देश्य समुदाय को एक स्वास्थ्य के समग्र दृष्टिकोण पर शिक्षित करना था, जो मानता है कि लोगों का स्वास्थ्य जानवरों और हमारे साझा पर्यावरण के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।

पूरे मार्ग में जोरदार और स्पष्ट नारे गूंजते रहे, जिनमें शक्तिशाली आह्वान था: "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य", "स्वस्थ लोग, स्वस्थ ग्रह", "जब स्वास्थ्य एकीकृत है, जीवन गरिमापूर्ण है", जो नागरिकों से आग्रह करता है कि वे मानव और पर्यावरण कल्याण दोनों की रक्षा करने वाले स्थायी अभ्यासों को अपनाएं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.