फेयरवेल 2025 : एक यादगार सफ़र और विरासत का उत्सव

( 1271 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Nov, 25 13:11

फेयरवेल 2025 : एक यादगार सफ़र और विरासत का उत्सव

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (SPSU) में फेयरवेल 2025 का आयोजन किया गया — एक ऐसा स्नेहपूर्ण और भावनाओं से भरा हुआ संध्या समारोह, जिसमें जूनियर्स ने क्लास ऑफ 2025 को विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जो ज्ञान, आशा और उज्जवल भविष्य का प्रतीक था।

कार्यक्रम का माहौल विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीवंत हो उठा — जिनमें मनमोहक नृत्य, सुरमय गायन, हास्य से भरपूर स्टैंड-अप कॉमेडी और आकर्षक रैंप वॉक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और एकता को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया। पूरे आयोजन में ऊर्जा, उत्साह और भावनाओं का सुंदर संगम देखने को मिला।

इसके पश्चात नए छात्र परिषद (Student Council) की घोषणा एक गर्वपूर्ण क्षण के रूप में की गई। बैज पिनिंग सेरेमनी में आदरणीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. (डॉ.) प्रसून चक्रवर्ती, प्रो-क्टर प्रो. (डॉ.) सदानंदा प्रुष्टी, डीन ऍफ़सीआई अमित गोयल, कैंपस डायरेक्टर कर्नल एच पी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर ने विश्वविद्यालय के नेतृत्व की मशाल को नई पीढ़ी को सौंपने का प्रतीकात्मक क्षण बनाया।

आदरणीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने स्नातक हो रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनकी मेहनत, समर्पण एवं विश्वविद्यालय समुदाय में किए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे आत्मविश्वास, ईमानदारी और करुणा के साथ जीवन में आगे बढ़ें — यही SPSU की विचारधारा की मूल भावना है।
नवनियुक्त छात्र परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने सदस्यों को बधाई दी और उन्हें नेतृत्व, टीमवर्क एवं सेवा की भावना बनाए रखने का आग्रह किया।

शाम का सबसे भावुक क्षण था “मेमोरी वीडियो” का प्रदर्शन — जिसमें क्लास ऑफ 2025 के अनमोल पल, मित्रताएँ और उपलब्धियाँ सजीव हो उठीं। समारोह का समापन ऊर्जावान डीजे नाइट के साथ हुआ, जहाँ छात्र, शिक्षक और कर्मचारी एक साथ नाचते-गाते अपनी यादगार यात्रा का उत्सव मनाते नज़र आए।

इस आयोजन का समन्वयन डॉ. डी. एस. चौहान (उप डीन, छात्र कल्याण) और डॉ. अर्चना गजभिये (कोऑर्डिनेटर, छात्र कल्याण) द्वारा किया गया।
फेयरवेल 2025 सिर्फ़ एक विदाई नहीं थी — यह विकास, एकता और क्लास ऑफ 2025 की अमिट विरासत का उत्सव था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.