डॉ तन्मय पटेल और डॉ अनेरी दमानी ने इंटर कॉलेज नशा मुक्ति क्विज कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

( 1843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Nov, 25 08:11

डॉ तन्मय पटेल और डॉ अनेरी दमानी ने इंटर कॉलेज नशा मुक्ति क्विज कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

भारत सरकार के निर्देशानुसार, नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जीनगर ने बताया कि गीतांजलि ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने पोस्टर विमोचन कर 27 अक्तूबर  को समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया।इस आयोजन के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को इन्टर कॉलेज पीजी क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें टीम गीतांजली के डॉ तन्मय पटेल और डॉ अनेरी दमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा टीम पीआईएमएस के डॉ. दिव्या और डॉ. नीलंका ने द्वितीय स्थान प्हासिल किया । समापन समारोह में 29 अक्टूबर को आयोजित पोस्टर कॉम्पीटिशन की विजेता एलिन बेनी, उपविजेता वर्षा राजपूत एवं प्रतीक दर्ज़ी को पुरस्कृत किया गया । इसी श्रेणी में 30 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान एवं साइकॉलोजी डिपार्टमेण्ट की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम आयोजन टीम में विभाग के डॉ मनु शर्मा,  डॉ धीरज गोया, डॉ गौरव पुरोहित एवं डॉ राजीव रंजन शामिल रहे l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.