शबाबे अहले सुन्नत ओर से इज्तेमाई शादी में 21 जोडो ने कबलू किया एक-दूसरे का साथ 

( 740 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Nov, 25 14:11

शबाबे अहले सुन्नत ओर से इज्तेमाई शादी में 21 जोडो ने कबलू किया एक-दूसरे का साथ 

उदयपुर शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से रविवार को दूसरा सुन्नी आम इत्जेमाई शादी का आयोजन मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में आयोजित हुआ।
मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि इस सामूहिक सम्मेलन में 21 जोडो ने एक दूसरे साथ कबूला। ग्रुप के सदस्य आजाद हुसैन शैख ने बताया कि सुबह 12बजे मल्लाह तलाई स्थित छीपा नोहरे से बरात महफ़िल ए मिलाद से रवाना हो कर चिश्तिया गार्डन पहुंची। जहां मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्हाक अकबरी ने सभी जोड़ो को निकाह पढ़ाया। सैयद शादाब अली ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर इस अहले शबाब ग्रुप के सदस्य सैयद नवाब अली , इदरीस डायर, शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी, र‌ऊफ सहित ग्रुप के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। निकाह के बाद देश में अमन चैन खुशहाली की दुआं मांगी।  शादी सम्मेलन में शामिल में मेहमान के भोजन की व्यवस्था शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी की ओर से की गई।सल्लातो सलाम के सम्मेलन का समापन हुआ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.