लेकसिटी सीनियर सिटीजन क्लब ’मेवाड’ का दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न

( 1214 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Nov, 25 03:11

क्लब शहर में जगह जगह शिविर लगाकर आम जन को जागरूक करने के साथ साथ वितरित करेगा हृदयघात से संबंधित मेडिकल कीट

लेकसिटी सीनियर सिटीजन क्लब ’मेवाड’ का दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न

उदयपुर ।  लेकसिटी सिनीयर सिटीजन क्लब ’मेवाड’ का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम स्थानीय देबारी स्थित जे.पी. शर्मा रिसोर्ट पर सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. जे.के. छापरवाल थे व अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जोशी ने की । विशिष्ठ अतिथि डाॅ. जे.पी. शर्मा, श्रीमती तरूणा शर्मा व वीसीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णकान्त शर्मा एडवोकेट श्याम सुन्दर शर्मा, राकेश जोशी, हिम्मतलाल नागदा थे ।  

इस अवसर पर समारोह में हृदयाघात की आपात स्थिति में निपटने के लिये सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि व वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. जे.के. छापरवाल ने हृदय संबंधी रोग के बारे में क्लब के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई । समारोह में डाॅ. छापरवाल ने आपातकाल में पास रखने के लिये मेडिकल कीट बनवाया जिससे वीसीसीआई के अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा ने अपनी तरफ से निःशुल्क 150 सदस्यों को वितरित किये गये। 

इस अवसर पर समारोह में क्लब के सदस्यों ने निर्णय लिया कि हृदयाघात की आपात स्थिति में निपटने के लिये शहर में जगह जगह शिविर लगाकर आम जन को जागरूक करेगें एवं इसके लिये मेडिकल किट बनाये है वो निःशुल्क वितरित करेगें ।

इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कुसुम शर्मा श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती अंजु नंदवाना, श्रीमती सविता शर्मा ने सभी डाॅ. जे.पी.शर्मा व श्रीमती तरूणा शर्मा, एस.एन शर्मा, यशवंत शर्मा, एस.एल. मेनारिया, विकास दाधीच का जन्मदिन इस माह होने पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समारोह में योगेन्द्र शर्मा, ओम नंदवाना, दिनेश सुखवाल, महेश चन्द्र नागदा, राजेन्द्र सनाढ्य, यशवन्त पांडे, प्रेमशंकर उपाध्याय, महेश शर्मा, आनंद त्रिवेदी, हरिनारायण सुखवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का संचालन क्लब के  संरक्षक के.के.शर्मा ने किया व धन्यवाद की रस्म महासचिव दिनेश सुखवाल ने अदा किया।

 

(दिनेश सुखवाल)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.