उदयपुर, 1 नवम्बर 2025. ओसवाल बड़े साजन सभा पंचायती नोहरा की साधारण सभा के सभी निर्वाचित सदस्यों का दीपावली स्नेहमिलन समारोह आज यहां भुवाणा स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया।
सभा के महामंत्री आलोक पगारिया ने बताया कि स्नेहमिलन समारोह में सदस्यों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष कुलदीप नाहर ने की व सभा के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया। महामंत्री आलोक पगारिया ने बताया कि पंचायती नोहरे के मुख्य द्वारा की चैड़ाई लगभग दुगुनी कर इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। सभा के अंकेक्षक सी.ए. प्रकाश लोढ़ा ने सभा की वित्तीय स्थिति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। आभार की रस्म कोषाध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने प्रस्तुत की।