हिल पॉलिसी पर यूसीसीआई में परिचर्चात्मक बैठक” का आयोजन

( 1298 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 25 16:11

हिल पॉलिसी पर यूसीसीआई में परिचर्चात्मक बैठक” का आयोजन

उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में हिल पॉलिसी पर एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक यूसीसीआई के पायरोटेक टेम्पसन्स हॉल में संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य उदयपुर की वर्तमान हिल पॉलिसी पर चर्चा करना एवं इसमें सुधार के लिए व्यावहारिक सुझाव एकत्रित करना था, जिन्हें आगे प्रशासन एवं सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता यूसीसीआई अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया ने की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए यूसीसीआई की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अपने संबोधन में श्री गलुण्डिया ने कहा कि वर्तमान हिल पॉलिसी में कुछ कमियाँ एवं अस्पष्टताएँ हैं, जिन्हें दूर करने के लिए यह परिचर्चात्मक सत्र आयोजित किया गया है ताकि एक संतुलित एवं प्रभावी नीति के लिए ठोस सुझाव सामने आ सकें।

उदयपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव गुप्ते ने बताया कि सरकार द्वारा हिल पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता का संरक्षण करना है। आर्किटेक्ट एसोसिएशन के श्री अजय डक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जोनिंग इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को यह स्पष्ट रूप से निर्दिष्ट करना चाहिए कि किन क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की अनुमति होगी और किन क्षेत्रों में नहीं।

कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहले सत्र में आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने वर्तमान परिदृश्य एवं संतुलित हिल पॉलिसी की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। दूसरे सत्र में हिल पॉलिसी की धाराओं पर पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से बिंदुवार चर्चा एक की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

खुले परिचर्चात्मक सत्र में यह निर्णय लिया गया कि व्यापक हितधारकों को शामिल करने के लिए यूसीसीआई में एक और बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही, यह भी तय किया गया कि यूसीसीआई, आर्किटेक्ट्स एवं अन्य हितधारकों की 5 से 6 सदस्यों की एक कमेटी गठित की जाएगी, जो प्राप्त सुझावों का संकलन कर उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री राहुल जैन, आईएएस के साथ आगे की चर्चा करेगी।

कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व करते हुए सक्रिय भागीदारी की। बैठक का समापन यूसीसीआई की मानद कोषाध्यक्षा श्रीमति हसीना चक्कीवाला द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.